ये नेता पहुंचे उदयपुर मल्लिकार्जुन खड़ग़े, गुलामनबी आजाद, हरीश रावत, सलमान खुर्शिद, मुकुल वासनिक,शशि थरूर, सचिन पायलट,मनीष तिवारी, आनन्द शर्मा, विरप्पा मोहिली, पृथ्वीराज चह्वाण,अखिलेश प्रताप, शक्तिसिंह गोविल, तारीक अनवर, नीरज डांगी, पवन खेड़ा,रागिनी नायक, सुप्रीया श्री नाते, मोहम्मद इमरान प्रतापगढ़ी, अल्का लाम्बा, रणदीप सुरजेवाला
नव संकल्प शिविर में आज ये होंगे आयोजन दोपहर 12 बज कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे 2 बजे राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहुंचेंगी 2. 4 बजे स्वागत कमेटी अध्यक्ष राजस्थान पीसीसी चीफ द्वारा स्वागत किया जाएगा
2. 6 बज स्वागत भाषण 2. 10 बजे राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष का उद्घाटन भाषण 3 बजे समूह चर्चा शुरू होगी। नव संकल्प शिविर की बातें
-होटल ताज अरावली में तैयार हो रहे भव्य डोम में शुक्रवार दोपहर 12 बजे नव संकल्प शिविर का आगाज होगा।
-होटल ताज अरावली में तैयार हो रहे भव्य डोम में शुक्रवार दोपहर 12 बजे नव संकल्प शिविर का आगाज होगा।
दूसरा दिन- 14 मई शनिवार 10.30 बजे: समूह चर्चा जारी रहेगी 2.30 से 7.30 बजे: समूह चर्चा फिर से जारी 8 बजे: रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए छह समन्वय पैनल के संयोजकों की बैठक
तीसरा दिन- 15 मई रविवार 11 बजे: संकल्प, घोषणाओं पर चर्चा और अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 2.30 बजे: सभी बैठक स्थल पर फिर से शामिल होंगे 3 बजे: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का समापन भाषण, कांग्रेस अध्यक्ष का समापन भाषण, पीसीसी चीफ द्वारा स्वागत समिति और सभी आयोजकों की ओर से अध्यक्ष का आभार जताया जाएगा।
4.15 बजे: नव संकल्प शिविर का निष्कर्ष 








