सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सके
कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसे लेकर प्रदेशभर से पुलिस बल जुटाया गया है। करीब दो हजार पुलिसकर्मी व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। सुरक्षा ऐसी की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। तमाम कांग्रेस पदाधिकारियों के उदयपुर आगमन को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त में डबोक एयरपोर्ट, सिटी रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड को भी शामिल किया गया है। वीआइपी मूवमेंट को लेकर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक और रेलवे स्टेशन से लेकर होटल तक कोरिडोर बनाना गया है, जिससे वीआइपी का गुजरना होगा। पूरे मार्ग पर ऊंची इमारतों पर पुलिस बल तैनात रहकर निगरानी करेगा।
चिकित्सा व्यवस्था के लिए सुरक्षा
नवसंकल्प शिविर को लेकर एमबी हॉस्पिटल को भी सुरक्षा व्यवस्था में लिया गया है। यहां तीन पुलिस अधिकारियों के साथ ही करीब 20 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हर समय पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मुहैया हो, इसके लिए एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक से तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।