scriptCongress Chintan Shivir 2022 : लेकसिटी पहुंची राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, सीएम गहलोत ने की अगवानी | Congress Chintan Shivir 2022, Sonia Gandhi In Udaipur | Patrika News

Congress Chintan Shivir 2022 : लेकसिटी पहुंची राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, सीएम गहलोत ने की अगवानी

locationउदयपुरPublished: May 13, 2022 12:09:37 pm

Submitted by:

madhulika singh

Congress Chintan Shivir, Nav Sankalp Shivir 2022 सीएम अशोक गहलोत सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्‍वागत व अगवानी की। वे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में बैठकर कोडियात स्थित हेलीपैड पहुंची

sonia_gandhi.jpg
Congress Chintan Shivir 2022 अखिल भारतीय कांंग्रेस कमेटी का तीन दिवसीय नवसंकल्‍प शिविर शुक्रवार से उदयपुर में शुरू होने जा रहा है। इसी के तहत कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को उदयपुर पहुंची। वे यहां महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर सुबह 11.30 बजे उतरी। सीएम अशोक गहलोत सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्‍वागत व अगवानी की। वे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में बैठकर कोडियात स्थित हेलीपैड के लिए रवाना हुई। कोडियात हैलीपेड पर उनका हेलीकाॅॅॅॅप्‍टर 11.40 पर लैंड किया। यहां उतरने पर महासचिव अजय माकन ने उनका स्‍वागत किया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री व पीसीसी अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी उनके साथ रहे। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का संबोधन दोपहर 2.10 बजे होगा।
प्रेसीडेंसियल क्लास बॉक्स में ठहरेंगी अध्‍यक्ष

पार्टी के नेताओं के लिए चार होटलें बुक की गई हैं। इनमें होटल ताज अरावली, अनंता, रेडिसन ब्लू व रॉयल रिट्रिट शामिल है। इसके अलावा भी कोडियात रोड से लेकर शहर की अन्य छोटी होटलों में भी स्टाफ आदि के लिए कमरें लिए गए है। ताज अरावली के प्रेसीडेंशियल क्लास बॉक्स, स्वीट् टेंट ये दोनों होटल में एक-एक ही है, जबकि स्पा स्वीट् चार है। सोनिया गांधी के प्रेसीडेंशियल क्लास बॉक्स में ठहरने की संभावना है। ताज अरावली में पार्टी के वीवीआइपी ठहरे हैं जो कि ज्यादातर डीलक्स रूमस में ठहराए गए हैं।
sonia_gandhi_1.jpg
प्रियंका व राहुल भी पहुंचे

इससे पूर्व कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर Congress Chintan Shivir 2022 भाग लेने के लिए प्रियंका गांधी भी शुक्रवार सुबह लेकसिटी पहुंची। उनका डबोक के महाराणा प्रताप हवाई अडडे पर गुजरात प्रभारी डॉ.रघु शर्मा, धर्मेंद्र राठौड, जुबेर खान, धीरज गुर्जर, वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत सहित कई अन्य नेताओं ने की अगवानी की। कड़ी सुरक्षा के बीच वे उदयपुर होटल पहुंची। इससे पूर्व सुबह रेलगाड़ी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी उदयपुर पहुंचे जिनका सीएम गहलोत सहित तमाम नेताओं ने स्वागत किया। इधर, कांग्रेस के नव संकल्प शिविर को लेकर होटल में सभी नेता तैयार हो गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो