बिल बिल्टी के बिना ले जाए जा रहे तम्बाकू उत्पाद की खेप पकड़ी
गोगुन्दा थाना पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर
Updated: April 16, 2022 06:17:25 pm
गोगुन्दा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को बिना बिल-बिल्टी के ले जाई जा रही तम्बाकू उत्पाद की खेप पकड़ी है। तम्बाकू उत्पाद से भरी ट्रक अहमदाबाद से सुमेरपुर ले जाई जा रही थी, जिसे गोगुन्दा थाना पुलिस ने रोका। बरामद किए गए अवैध उत्पाद की कीमत तीस लाख के करीब बताई गई है।
थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि टोल नाके के पास एक ट्रक को रोकने का इशारा किया, जहां चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में तम्बाकू उत्पाद की खेप भरी हुई थी। उसके पास माल का बिल व बिल्टी नहीं थी, जबकि वह माल अहमदाबाद से सुमेरपुर ले जा रहा था। ऐसे में माल चोरी का होने की आशंका जताई गई। इस पर आरोपी चालक हिरवाड़ी फिरोजपुर हरियाणा निवासी आश मोहम्मद पुत्र अशरफ को हिरासत में लिया गया। ट्रक से 120 कट्टे विमल, 24 कट्टे वी-1 तम्बाकू के भरे हुए थे। कार्रवाई में एएसआइ हरिसिंह, कांस्टेबल रूपाराम, सतीश कुमार, मनीष कुमार की भूमिका रही। मामले को लेकर पुलिस की ओर से गहनता से जांच की जा रही है। अवैध माल अहमदाबाद से निकला था, जहां की पुलिस से जांच करवाई जा रही है, वहीं सुमेरपुर डिलीवर होना बताया, जिसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है। माल उदयपुर की एक कार्गो कंपनी की ओर से बुक होना भी बताया गया है।
गोगुन्दा थाना पुलिस की ओर से पूर्व भी इस तरह की कार्रवाई की जाती रही है। अफीम और डोडा चूरा तस्करी को लेकर इस क्षेत्र में कार्रवाई होती रही है। हाइवे से गुजरते वाहनों में कई ऐसे निकलते हैं जो अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाते है।

बिल बिल्टी के बिना ले जाए जा रहे तम्बाकू उत्पाद की खेप पकड़ी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
