scriptराशन डीलर की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे उपभोक्ता | Consumers are suffering due to negligence of ration dealer | Patrika News

राशन डीलर की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे उपभोक्ता

locationउदयपुरPublished: Aug 02, 2020 05:53:49 pm

Submitted by:

surendra rao

एसडीएम से की शिकायत

Consumers are suffering due to negligence of ration dealer

राशन डीलर की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे उपभोक्ता

उदयपुर. झाड़ोल. सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम द्वारा राशन वितरण के लिए डिजिटल प्रणाली प्रारंभ की गई। जिससे लाभान्वित परिवारों को राशन पहुंचाने में काफ ी हद तक मदद मिली है और लोगों को राशन लेना आसान हो गया है। लेकिन कई स्थानों पर राशन डीलरों की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही मामला मादला ग्राम पंचायत में देखने को मिला। फ लासिया भाजपा मंडल अध्यक्ष धुलाराम भगोरा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने उपखण्ड अधिकारी अक्षय गोदारा को दिए ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकानों पर यूनिट के आधार पर गेहूं का वितरण किया जा रहा है, लेकिन मादला सेंटर पर डीलर की मनमानी के चलते माह के अंतिम दो तीन
दिन में वितरण किए जाते है। जुलाई माह में भी गेंहू का वितरण माह के अंतिम तीन दिनों में किया गया। इसमें भी राशन धारियों को आधार कार्ड का हवाला देकर गेंहू की मात्रा कम कर वितरण किया जाता है जिससे मादला सेंटर के अंतर्गत आने वाले चार गांवों के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है
मादला के राशन डीलर की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है। गेंहू का वितरण कम दे रहा है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-ओमेंद्र कुमार, प्रवर्तन अधिकारी उपखण्ड कार्यालय झाड़ोल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो