ढलने लगा कोरोना, एक सप्ताह में केवल '52, संक्रमित
- मौत भी केवल 1 दर्ज

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. सभी के लिए सुखद खबर है। इसलिए कि पिछला एक सप्ताह जो तस्वीर लेकर आया है, वह आने वाले नए सवेरे की रोशनी की ओर इशारा कर रही है। जहां एक-एक दिन में 100 या 150 तक संक्रमित सामने आना आम बात हो गया था, वहीं दूसरी ओर पिछले एक सप्ताह में केवल 52 संक्रमित मरीज सामने आए है। ऐसा भी नहीं कि नमूने कम जांचे जा रहे हों।
-----
ऐसे सामने आए संक्रमित दिनांक- जांचे नमूने- संक्रमित
15 जनवरी- 731- 09
16 जनवरी- 941- 07
17 जनवरी- 705-06
18 जनवरी- 608- 07
19 जनवरी- 954-06
20 जनवरी- 828- 08
21 जनवरी- 661-09
----
-एक सप्ताह-5428- 52
-------
खाली होने लगे है बिस्तर - बीते एक सप्ताह में 5428 कोरोना के नमूने जांचे गए। इनमें से 52 संक्रमित निकले जबकि अन्य 5376 नेगेटिव सामने आए हैं। खास बात ये कि मौतों का ग्राफ भी कम हुआ है। अब तक विभागीय जानकारी के अनुसार 114 मौत हुई है, जिनमें से इस सप्ताह 1 ही काल का ग्रास बना है। - अब इएसआईसी में दो वार्ड को शामिल कर दिया गया है। यहां फस्र्ट फ्लोर के मरीज कम होने से दो फ्लोर मिलाकर सैकण्ड फ्लोर पर ले लिया है। ए, बी व सी ब्लॉक में। बी ब्लॉक फस्र्ट फ्लोर और ए ब्लॉक का फस्र्ट फ्लोर मिलाकर सैकण्ड फ्लोर पर शामिल कर दिया है। वर्तमान में इएसआइसी में 36 मरीज ही भर्ती है। 514 बिस्तर में से केवल 36 मरीज ही भर्ती है। संदिग्ध मिलाकर 90 मरीज भर्ती है। - पिछले एक सप्ताह में फिलहाल दो मरीज वेंटीलेटर पर है। - 17 मरीज ऑक्सीजन पर है, जो अब सामान्य होने लगे हैं।
-----------
लगातार कम होते मरीजों से सभी को राहत मिली है। हर स्थिति में हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए। यदि हम सतर्क बने रहे तो हर हाल में हमारी जीत तय है।
डॉ आरएल सुमन, अधीक्षक एमबी हॉस्पिटल उदयपुर
----
मरीज कम हो रहे है ये सभी के लिए अच्छे संकेत है। एंटी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। हम यदि अभी नियमित कोरेाना प्रोटोकोल का पालन कर चलेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।
डॉ दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज