scriptराजस्थान में भाजपा नेता व कार्यकर्ता पहनेंगे काले मास्क! | corona black mask. slogans-against-gehlot-government, bjp rajasthan | Patrika News

राजस्थान में भाजपा नेता व कार्यकर्ता पहनेंगे काले मास्क!

locationउदयपुरPublished: Aug 27, 2020 10:01:13 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर 28 अगस्त से आंदोलन

Four BJP MLAs Disappeared congress High command active

भाजपा

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा कई मुद्दे लेकर उतर गई है। भाजपा ने 28 अगस्त से आंदोलन करने की घोषणा की है। इसमें कोविड-19 के चलते सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार को निशाने पर लेने की तैयारी की है। यह आंदोलन पूरे जिले में होगा।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ने बताया कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया लेकिन कोरोना के इस संकट में भी जनता को राहत देने की जगह बिजली के बिलों में बढ़ोतरी करके चार से पांच बार फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क के माध्यम से बढ़ोतरी की है। श्रीमाली ने कहा कि प्रदेश संगठन के निर्देश के तहत होने वाले इन सभी कार्यक्रमों में कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस की पूरी पालना करेंगे और विरोध स्वरूप काले मास्क को प्राथमिकता देंगे।

ये कार्यक्रम होंगे भाजपा के
– 28 अगस्त : हल्ला बोल कार्यक्रम, सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक लाइव किया जाएगा।
– 29 अगस्त : संभाग मुख्यालय पर मीडिया के समक्ष भाजपा पदाधिकारी अपनी बात रखेंगे।
– 30 अगस्त : कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है
– 31 अगस्त : जिले के सभी मंडलों में बिजली बिलों सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजली निगम के दफ्तर में ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया जाएगा।
– 2 सितम्बर : बढ़ते अपराधों से लेकर कई मुद्दों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।
– 4 सितम्बर : जिला कलक्टर को विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो