उदयपुर

उदयपुर में कोरोना का विस्फोट, एक की मौत

जिले में कुल 735 रोगी नए मिले
11 जनवरी को हुई थी मौत

उदयपुरJan 14, 2022 / 08:01 pm

bhuvanesh pandya

covid

जिले में शुक्रवार को कोरोना के 735 नए रोगी सामने आए हैं। एक 85 वर्षीय वृद्धा की कोरोना से शहर के पारस जेके हॉस्पिटल में मौत होना बताया गया है। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि इस लहर की यह पहली मौत है। वृद्धा की मौत 11 जनवरी को हुई थी, जो 9 जनवरी को हॉस्पिटल में भर्ती की गई थी, जिसकी रिपोर्ट 10 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव आई थी। वह कॉमोर्बिड मरीज थी, उसे हाई ब्लड प्रेशर, हाइपर टेंशन, डायबिटिज की समस्या थी, आईसीयू में वेंटीलेटर पर वृद्धा का उपचार चल रहा था, रिपोर्ट में 11 जनवरी को उसकी मौत होना बताया था। जिले में शुक्रवार को तीसरी लहर के रिकॉर्ड 735 रोगी मिले हैं। कुल 3320 नमूनों की जांच में 2585 नेगेटिव व 735 पॉजिटिव मिले हैं। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि इसमें शहरी क्षेत्र में 587 और ग्रामीण में 148 रोगी सामने आए हैं।
—–

नहीं मानी थी कोरोना से मौत

एमबी हॉस्पिटल के आइसीयू में उपचार के दौरान गत 31 दिसम्बर 21 को 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जो ओमिक्रॉन संक्रमित था। उसे चिकित्सा विभाग ने कोरोना से मौत होना नहीं माना, जबकि जयपुर स्वास्थ्य निदेशालय से जारी रिपोर्ट में इसे कोविड मौत बताया था।
—–

अब तक ठीक हुए 56281

कुल कोरोना संक्रमित 59830 रोगियों में से अब तक 56281 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल होम आइसोलेशन में 2735 रोगी हैं तो 2794 मरीज एक्टिव हैं। अब तक 755 लोग कोरोना की भेंट चढ़े हैं।
—–
हमारे पास 11 जनवरी को अधूरी जानकारी संबंधित हॉस्पिटल से आई थी, जिसमें हमने उन्हें फार्म 4 में इसे भरकर भेजने के लिए लिखा था, जिस आवेदन को हॉस्पिटल ने शुक्रवार को भेजा है, इसलिए इसकी मौत को आज डिक्लेयर किया गया है।
डॉ दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.