scriptकोरोना फाइटर्स नियमों के दायरे में करेंगे काम, ऑनलाइन बनाएंगे खुद की टीम | Corona fighters will work under the rules, will make their own team on | Patrika News

कोरोना फाइटर्स नियमों के दायरे में करेंगे काम, ऑनलाइन बनाएंगे खुद की टीम

locationउदयपुरPublished: Mar 29, 2020 12:35:26 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– ये दल ब्लॉक डाउन का करेंगे पालन – हर वार्ड, हर गांव में बने कोरोना फाइटर्स टीम

कोरोना फाइटर्स नियमों के दायरे में करेंगे काम, ऑनलाइन बनाएंगे खुद की टीम

कोरोना फाइटर्स नियमों के दायरे में करेंगे काम, ऑनलाइन बनाएंगे खुद की टीम

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. कोरोना फाइटर्स की टीम अब जल्द ही अपना काम करने लगेगी, लेकिन टीम के सदस्यों को ब्लॉक डाउन के नियमों का पालन करना है। सोशियल डिस्टेसिंग के नियमों को ध्यान में रखकर ही हम प्रक्रिया पूरी करेंगे, संभव हो तो हम सोशल प्लेटफार्म के जरिए भी गांव के लोगों का ग्रुप बनाकर जानकारी संग्रहित की जा सकती है कि कहा, किस घर में कोई बीमार है या नहीं।
——

]- सर्दी, जुकाम, खासी व सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों की सूचना दे तत्काल हर वार्ड और हर गांव में बनने वाली कोरोना फाइटर्स टीम इसलिए जरूरी है कि कोविड-19 वायरस अब दूसरे क्षेत्रों से होता हुआ अब गांव-गांव घर-घर घात करने लगा है, ऐसे में हमें आगे आना होगा। जरूरी नहीं कि ये काम गांव की सड़कों पर घूम कर ही किया जाए, इसे हर सोशियल प्लेटफार्म के जरिए भी घर बैठकर, सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर सकते है। टीम को इसका पता करना है कि किसके घर में कौन बीमार है, कौन बाहर से आया है। जैसे ही इसकी जानकारी मिलती है कि किसी घर में कोई बीमार है तो तत्काल इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष के नम्बर और सीएमएचओ के नम्बरों पर दी जा सकेगी।
—-

ऐसे कर सकते है काम – किसी भी सोश्यल प्लेटफार्म यानी वाट्सएप या टेलीग्राम पर ग्रुप बनाया जा सकता है।

– ग्रुप में हर घर के युवाओं को जोड़ा जा सकता है जो अपने स्तर पर खुद के घर के साथ-साथ किसी भी पड़ौसी पर सीधी नजर रख सकते हैं। – आसपास में कोई बीमार है तो तत्काल इस ग्रुप में शेयर की जा सकती है, ग्रुप में जो एडमिन हैं, वह इन नियंत्रण कक्षों के नम्बरों पर तत्काल इसकी जानकारी दे सकेंगे।
—–

फाइटर्स टीम अपनी फोटो हमें पत्रिका मेल ‘ पर उपलब्ध करवाए। पत्रिका इसे प्रकाशित करेगा।

—–

जानकारी में फोटो सहित गांव का नाम, टीम के सदस्यों का नाम, अब तक सामने आए मरीजों की संख्या भी उपलब्ध करवा सकते हैं।
ये है नियंत्रण कक्ष के नम्बर- 0294-2414620, 0141-2225624्र

– स्टेट कंट्रोल रूम – 104 – टोल फ्री हेल्पलाइन – 108- नियमित फोन- 6367304312- सीएमएचओ कंट्रोल रूम, नियमित संचालित है।

——-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो