scriptकोरोना अब आने लगा काबू में: 22.70 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर गिरकर अब 0.08 हुई | Corona is now under control: 22.70 percent positivity rate has dropped | Patrika News

कोरोना अब आने लगा काबू में: 22.70 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर गिरकर अब 0.08 हुई

locationउदयपुरPublished: Sep 21, 2021 02:02:10 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

सवा छह लाख से अधिक नमूने जांचे, 17 सितम्बर तक 56397 लोग संक्रमित

coronavirus_genome.jpg

– कुल 8.92 प्रतिशत लोग कोरोना की चपेट में

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. जिले में अब कोरोना काबू में आने लगा है। कुछ माह पहले जहां पॉजिटिविटी प्रतिशत ने अधिकतम 22.70 के आंकड़े को छुआ था, वह अब गिरकर 0.08 प्रतिशत हो गया है। हालांकि जिला प्रशासन से लेकर चिकित्सा विभाग ने अब भी संक्रमण को लेकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य कर रखा है ताकि लोगों की सतर्कता से मरीजों की संख्या काबू में रहे। पहले जैसे हालात नहीं बने। हालांकि विभाग की ओर से जारी मौत के सरकारी आंकड़े कम है। यानी विभाग ने अब तक कुल मौतों की संख्या 754 दर्शाई है, जबकि हकीकत में जिले में एक हजार से अधिक लोग कोरोना का शिकार हुए हैं।
——-
माहवार स्थिति – पॉजिटिविटी दर के साथ

माह- कुल नमूने- कुल पॉजिटिव- पॉजिटिविटी प्रतिशत – मौत (विभागानुसार)
मार्च 20/ -30-0-0-0

अप्रेल 20/ 2293- 15- 0.65- 0
मई 20/14876- 539-3.62- 2

जून 20/ 16778- 159- 0.95-1
जुलाई 20/28176- 591- 2.10-13
अगस्त 20/48539-1503-3.10- 16
सितम्बर 20/25029-1679-6.71-17

अक्टूबर 20/ 27160-2339-8.61-22
नवम्बर20/ 24477-2412-9.85-24

दिसम्बर 20/34870- 2091-6.00- 16
जनवरी 21/23472-448-1.91-6

फरवरी 21/17100-217-1.27-7
मार्च 21/ 34200-1299-3.80-7

अप्रेल 21/94476-21448-22.70-156
मई 21/ 94673-20843-22.02-371

जून 21/ 56883-587-1.03-81
जुलाई 21/ 40452-145-0.36-15

अगस्त 21/ 36952- 73-0.20-0
सितम्बर 21- 11994-9-0.08-0
———
कुल- 632430- 56397- 8.92- 754

——–
सवा छह लाख से अधिक कोरोना के नमूने जांचे

जिले में गत 18 माह और 17 दिनों में 6 लाख 32 हजार 430 नमूनों की जांच की गई है। इसमें से अब तक 56397 लोग संक्रमित सामने आए है। कुल 8.92 प्रतिशत लोग कोरोना की गिरफ्त में आए हैं।
– जिले में बीते शुक्रवार तक 56397 में से 55636 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके अलावा अब केवल 7-7 लोग होम आइसोलेशन व एक्टिव मरीजों की केटेगरी में है।
——-
कोरोना प्रोटोकॉल का करें नियमित पालन

अब कोरोना का संक्रमण काफी कम हो चुका है, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का हमें नियमित पालन करना ही है। सरकार तीसरी लहर का अंदेशा जता रही है। ऐसे में हम पूरी सतर्कता बरतें। फिलहाल हमने तीसरी लहर की तैयारी कर ली है, लेकिन आशा है कि अब हालात सामान्य रहें तो बेहतर हैं।
डॉ. दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो