scriptकोरोना पड़ा कमजोर लेकिन सावधानी जरूरी | Corona is weak but caution is necessary | Patrika News
उदयपुर

कोरोना पड़ा कमजोर लेकिन सावधानी जरूरी

– 1905 नमूनों की जांच

उदयपुरJul 25, 2021 / 08:13 am

bhuvanesh pandya

corona 3rd wave

3rd wave of corona

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में शनिवार को 1905 नमूनों की जांच की गई। इसमें पांच लोग संक्रमित पाए गए। शहरी क्षेत्र से 4 और ग्रामीण क्षेत्र से 1 व्यक्ति संक्रमित मिला। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इसके साथ कुल संक्रमित 56275 हो गए हैं, जबकि इनमें से 55449 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। होम आइसोलेशन में 60 और कुल 63 एक्टिव केस हैं। अब तक 753 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
——–
कोविड.19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि शनिवार को 5 पॉजिटिव मरीज मे से शहरी क्षेत्र से 4 जिसमे 04 नए तथा ग्रामीण क्षेत्र एक नया मरीज मिला है। संक्रमित क्षेत्र मल्ला तलाई, गांधीनगर, रानी विला सेक्टर 11, चांदपोल आउट, पडुना व नेपचने अपार्टमेंट सुखाडिय़ा सर्किल, देबारी शेरावतो का वाड़ा पन्नाधाय मार्ग इमली घाट से संक्रमित मिले हैं। विभिन्न ब्लॉक में 1534 चिकित्सा दलों ने 19746घरों का घर घर सर्वे कर 83705 लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 228आई एल आई के मरीज मिले और मौके पर ही सभी को 212 मेडिसिन के किट दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो