scriptकोरोना का घात बरकरार, 1202 पॉजिटिव मिले | Corona's ambush persists, 1202 positives found | Patrika News

कोरोना का घात बरकरार, 1202 पॉजिटिव मिले

locationउदयपुरPublished: May 10, 2021 08:19:52 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– उदयपुर चौथे स्थान पर

कोरोना का घात बरकरार, 1202 पॉजिटिव मिले

कोरोना का घात बरकरार, 1202 पॉजिटिव मिले

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में रविवार को 1202 नए संक्रमित सामने आए हैं। शहर में 720 रोगी मिलने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 44438 हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में 482 संक्रमित मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इसमें 63 कोरोना वॉरियर्स शामिल हैं। अब तक कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढ़कर 36150 हो चुकी हैं, जबकि होम आइसोलेशन में 6497 संक्रमित हैं। कुल एक्टिव मामले बढ़कर 7864 हो चुके हैं तो अब तक विभागानुसार मृतकों की संख्या 424 हो चुकी है।
—————
प्रदेश में उदयपुर संक्रमित व एक्टिव मामलों में चौथे स्थान पर हैं।
जिला- संक्रमित- एक्टिव मरीज

जयपुर- 3402- 49115
जोधपुर -2238- 25148

अलवर- 1207-9544
उदयपुर- 1202-7864

कोटा- 1147-6685
————
3924 सैंपल की कोविड जांच होने पर 2722 नेगेटिव मिले। कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 720 शहरी मरीजों में से 43 कोरोना वॉरियर्स, 241 क्लोज कांटेक्ट, 433 नए एवं 03 प्रवासी संक्रमित मिले हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में 482 मरीजों में से 20 कोरोना वॉरियर्स,187 क्लोज कॉन्टेक्ट, 270 नए संक्रमित मिले हैं।
—-
63 कोरोना वॉरियर्स
43 शहरी क्षेत्र से एवं 20 ग्रामीण क्षेत्र से हैं, इनमें 8 चिकित्सक, 13 शिक्षक- शिक्षिकाएं, 12 नर्सिंग स्टाफ, 06 पुलिसकर्मी, 16 पैरामेडिकल स्टाफ , 1 लेब टेक्नीशियन एवं 07 अन्य कोरोना वॉरियर्स शामिल है।
—–
उदयपुर में कोरोना से 32 मौतें, सरकारी आंकड़ों में 18
उदयपुर में कोरोना से सोमवार को 32 मौतें हो गई, सरकारी आंकड़ों के अनुसार 18 मौते दर्शाई गई है। जानकारी के अनुसार अशोकनगर श्मशान घाट व गैस शवदाह गृह की मिलाकर 8 अंतिम संस्कार हुए हैं, जबकि कब्रिस्तान में 6 लोगों को सुपुर्दे खाक किया गया।
——-
कोरोना वॉच
. नमूने 3924
. पॉजिटिव 1202

. शहरी रोगी 720
. ग्रामीण रोगी 482

. कुल पॉजिटिव 44438
. डिस्चार्ज .36150

. होम आइसोलेशन 6496
. कुल एक्टिव मामले 7864

. कुल मौत विभागानुसार 424
…….
वैक्सीनेशन वॉच
ब्लॉक टीकाकरण

भींडर 0
ऋ षभदेव 0

बडग़ांव 0
गोगुन्दा 78

झाड़ोल 0
गिर्वा 0

खेरवाड़ा 0
सलूम्बर 0

सराड़ा 74
कोटड़ा 0

लसाडिय़ा 0
मावली 0

शहरी क्षेत्र 1519
कुल टीकाकरण 1671
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो