उदयपुर

कोरोना की ‘तीसरी लहर, से जंग की तैयारी: अब गांवों में सीएचसी पर लगेंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

– जिले में सरकारी, प्राइवेट व सीएचसी मिलाकर हो जाएंगे 33 ऑक्सीजन प्लांट
– पहले फेज में सात सीएचसी व एक एसडीएच का चयन

उदयपुरJun 20, 2021 / 09:48 am

bhuvanesh pandya

कोरोना की ‘तीसरी लहर, से जंग की तैयारी: अब गांवों में सीएचसी पर लगेंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने से पहले ही जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग फिर से बड़ी तैयारी में जुट गए है। खासकर शहर में तो व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो चुकी हैं, लेकिन अब पूरी नजर गांवों की ओर है, इसका कारण है कि यदि बच्चों में संक्रमण फैलता है, तो उसे नियंत्रित करने के लिए गांवों की चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करना बेहद जरूरी है। अब तक केवल शहर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व ऑक्सीजन लिक्विड प्लांट लगाए गए थे। अब अगला कदम गांवों की ओर बढ़ाया जा रहा है ताकि सीएचसी-पीएचसी वाले दूरदराज के क्षेत्रों से मरीजों को लेकर यहां दौड़कर आने की जरूरत ना पड़े।
——–
ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी

पहले फेज में जिले में पांच ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सीएचसी का चयन किया गया है, जबकि सभी सीएचसी-पीएचसी पर मरीजों की संख्या के अनुमान के आधार पर 526 कंसन्टे्रटर भेजे गए हैं। इतना ही नहीं अब बिजली की समस्या को देखते हुए इन सीएचसी पर डीजी सेट भी लगाए जा रहे हैं। इसमें इन सीएचसी का चयन किया गया है। इन सीएचसी पर इसके साथ ही अलग से व्यवस्था भी रहेगी, इसमें दो कमरे, ओजीपी रूम, मेनिफोल्ड कक्ष, प्लांट, डीजी सेट, लॉड एक्सटेंशन वर्क को देखते हुए ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा। यह पूरा कार्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किया जाएगा। एनएचएम के सहायक अभियन्ता जीके दशोरा ने बताया कि इसमें प्रत्येक सीएचसी के लिए 1 करोड़ 22 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। भींडर सीएचसी का कार्य स्वायत्त शासन विभाग के माध्यम से होने की जानकारी आ रही है। यह पूरा कार्य करीब दो माह पूर्ण हो जाएगा।
यहां लगेंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

– खेरवाड़ा
– वल्लभनगर

– कानोड़
– झाड़ोल

– भींडर

– ऋषभदेव-
– गोगुन्दा

– एसडीएच सलूम्बर-

सभी प्लांट से प्रतिदिन 35-35 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार

सभी प्लांट से प्रतिदिन 35-35 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होगी । ऐसे में इन सभी सात सीएचसी व एक एसडीएच पर मिलाकर 280 सिलेंडर रोजाना तैयार करेंगे।
—–

फैक्ट फाइल

ब्लॉक- ऑक्सीजन कंसन्टे्रटर की उपलब्धता- इन्फ्र ारेड थर्मामीटर- ऑक्सीजन मास्क वयस्क- मास्क बच्चों का

बडग़ांव- 39-30-20-60
भींडर- 49-60-50-100

गिर्वा- 44-60-40-100
गोगुन्दा- 49-40-40-60

झाड़ोल- 46-40-30-60
खेरवाड़ा- 44-40-30-60

.कोटड़ा- 32-40-20-60
लसाडिय़ा- 29- 30- 20- 60
मावली- 62-60-40-100
ऋषभदेव- 39-40-30-60

सराड़ा- 46-60-30-100
सलूम्बर-47-60-50-100

कुल- 526-560-400-920

———

526 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेेजे
यदि तीसरी वेव आती है तो इसकी हमने पूरी तैयारी कर ली है, गांवों में 526 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सीएचसी व पीएचसी पर भेज दिए है। शहर व गांवों में मिलाकर अब तक कुल 33 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। सभी सरकारी गांवों में सीएचसी पर डीजी सेट भी लगा रहे हैं ताकि बिजली की समस्या नहीं हो।
डॉ. दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर

Home / Udaipur / कोरोना की ‘तीसरी लहर, से जंग की तैयारी: अब गांवों में सीएचसी पर लगेंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.