कोरोना की रफ्तार धीमी लेकिन एहतियात अब भी जरूरी
- 43 नए संक्रमित मिले, संख्या बढ़कर हुई 11051

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस की रफ्तार कम हुई है लेकिन एहतियात अब भी जरूरी है।
उदयपुर में शुक्रवार को 43 नए पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11051 हो गई है। 916 सैंपल की कोविड जांच के दौरान 873 नेगेटिव मिले। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि अब तक 10617 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके , तथा 325 एक्टिव केस होकर 146 को होम आइसोलेशन किया है। अब तक कोविड से 109 मृत्यु हो चुकी है। कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 25 केस शहरी क्षेत्र से है, इनमें 03 कोरोना वॉरियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट,13 नए तथा ग्रामीण क्षेत्र से 18 पॉजिटिव में से 01कोरोना वॉरियर्स, 06 क्लोज कांटेक्ट, 11 नए है। 03 कोरोना वॉरियर्स में एक नर्सिंग स्टाफ तथा दो पुलिसकर्मी मिले। नर्सिंग स्टाफ में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कैंपस से 24 वर्षीय स्टाफ नर्स, पुलिस थाना सूरजपोल से 42 वर्षीय पुलिसकर्मी तथा विनायक नगर बडग़ांव से 47 वर्षीय पुलिसकर्मी संक्रमित मिले। नर्सिंग स्टाफ में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कैंपस से 24 वर्षीय स्टाफ नर्स, पुलिस थाना सूरजपोल से 42 वर्षीय पुलिसकर्मी तथा विनायक नगर बडग़ांव से 47 वर्षीय पुलिसकर्मी संक्रमित मिले।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज