scriptव्यापारियों ने करवाई कोरोना की जांच, 35 लोगोंं के सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेजे | Corona Test Of Shopkeepers, Covid 19, Udaipur | Patrika News

व्यापारियों ने करवाई कोरोना की जांच, 35 लोगोंं के सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेजे

locationउदयपुरPublished: Aug 25, 2020 10:53:21 pm

Submitted by:

madhulika singh

भटेवर बस स्टेेण्ड के पास शिविर में 35 व्यापारियों ने शिविर में आकर कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिए

screening_1.jpg
हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दुुकानदारों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करवाने के बाद दुुकानें खोलने का आदेश जारी किया। इसको लेकर ब्लॉक बीसीएमओ डॉ. महेन्द्र कुमार लौहार के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटेवर चिकित्सा टीम द्वारा पुराना चौराहा बस स्टैण्ड के पास स्थित स्कूल के पुराने भवन में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटेवर द्वारा बस स्टेण्ड पर संचालित दुुकानों के व्यापरियों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करवाने की अपील की गई। इसके बाद भटेवर बस स्टेेण्ड पर संचालित फल, सब्जी, दूूध डेयरी, मेडिकल एवं अन्य दुुकानोंं के 35 व्यापारियों ने शिविर में आकर कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटेवर के सहायक जय किशन आमेटा ने पीपीई किट पहनकर 35 दुुकानदारों के सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए उदयपुर आरएनटी मेेडिकल कॉलेज भेजे। इस दौरान एएनएम भावना नागदा, सब सेंटर ढावा से एएनएम अर्चना सालवी, नर्स प्रथम कुसुम मीणा ने कोरोना जांच के दौरान सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो