scriptउदयपुर में मंगल टीकाकरण शुरू, सीएमएचओ को सबसे पहले टीका, सभी का हो रहा सम्‍मान | Corona Vaccination Starts At Udaipur, Corona Vaccination Live Update | Patrika News

उदयपुर में मंगल टीकाकरण शुरू, सीएमएचओ को सबसे पहले टीका, सभी का हो रहा सम्‍मान

locationउदयपुरPublished: Jan 16, 2021 01:09:50 pm

Submitted by:

madhulika singh

उदयपुर ज‍िले में 900 स्वास्थ्यकर्मियों को शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगनेे का शुुुुुुभारंभ

cmho dinesh kharadi.jpg

,,

उदयपुर. कोरोना को हराने के ल‍िए लंबे इंतजार के बाद आखिर टीकाकरण की शुरुआत हो गई। उदयपुर ज‍िले में 900 स्वास्थ्यकर्मियों को शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगनेे का शुुुुुुभारंभ हो गया। जिले में बांटे गए नौ केन्द्रोंं पर प्रत्येक पर सौ-सौ कार्मिकों को ये टीके लगाए जाने हैंं। इसको लेकर चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। ज़िला कलेक्टर चेतन देवड़ा भी केन्द्रों पर पहुंंचे।
उदयपुर में सीएमएचओ डाॅॅ दिनेश ख़राडी और डा लाखन पोसवाल ने पंजीयन करवाया। इसके बाद सबसे पहले ख़राडी ने और बाद में पोसवाल ने टीका लगवाया। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल का नाम कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले राज्य सरकार की ओर से चयनित प्रदेश के 11 सदस्यों में शामिल किया गया है। एंटी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के पहले ही दिन डॉ पोसवाल दूसरे व्यक्ति हैैं ज‍िन्‍होंने ये टीका लगवाया है। वहीं, जिन-जिन को टीके लग रहे हैंं उन सभी का उपरना पहना कर स्वागत किया गया। इसके बाद एसएसबी टीकाकरण केंद्र प्रभारी हेमंत आमेटा, सुमित्रा शोर्य, महेश उपाध्याय नेे भी टीका लगवाया। इधर, हिरणमगरी सेटेलाइट हॉस्पिटल में वैक्‍सीन लगना शुरू हुई ।अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर किशन धाकड़ ने पहली वैक्सीन लगवाई।
samman.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो