कोरोना ने रोकी शादियां, कम्युनिटी हॉल निरस्त करने के बाद यूआईटी वापस देगी जमा राशि
उदयपुर यूआईटी का फैसला

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) ने लॉकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न विषयों पर बुधवार को फैसले किए। यूआईटीह सचिव अरुण कुमार हासिजा ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में सामाजिक व वैवाहिक कार्यक्रम पर रोक होने से यूआईटी के सामुदायिक भवनों की बुकिंग को निरस्त करतेे हुए आवेदकों कह जमा राशि लौटाना तय किया। इसके तहत 16 आयोजनों की बुकिंग निरस्त करते हुए उसमें आवेदकों की जमा राशि 7.86 लाख रुपए लौटाने की स्वीकृति जारी की गई। हासिजा ने बताया कि इसी प्रकार चिकित्सा सुविधाओं मे उच्च गुणवत्ता के लिए आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज को क्रिटिकल एम्बूलेन्स खरीद के लिए 50 लाख रुपए की राशि हस्तांरण का निर्णय किया गया। साथ ही नियमन राज्यांश की 59.58 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति करते हुए राज्य सरकार को हस्तांतरित करना भी तय किया।
मानसून पूर्व किए जाने वाले कार्यों को लेकर की समीक्षा
उदयपुर नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष तारा चंद जैन ने मंगलवार को शहर में करवाए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर निर्माण शाखा के प्रमुख अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक ली। निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि मंगलवार को निगम कार्यालय में एसी मुकेश पुजारी व जेईएन के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर में करवाए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज