script

अफवाह फैला दी डाक्टर को कोरोना हो गया, लोग भयभीत हो गए, अब पुलिस ढूंढ रही अफवाह फैलाने वालों को

locationउदयपुरPublished: Apr 30, 2020 11:16:03 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

नायब तहसीलदार ने ऑडियो संदेश से अफवाह बताया

मावली उपखंड अधिकारी ने निकाली अपील

मावली उपखंड अधिकारी ने निकाली अपील

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. मावली क्षेत्र के फतहनगर में एक चिकित्सक को कोरोना होने की अफवाह फैला दी गई। इसके बाद मरीज से लेकर चिकित्साकर्मी में भय का माहौल हो गया। बाद में नायब तहसीलदार ने ऑडियो संदेश वायरल किया जिसमें डॉक्टर को कोरोना की बात को अफवाह बताया। इस मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
असल में कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से अफवाह फैला दी गई कि फतहनगर में एक चिकित्सक कोरोना की चपेट में आ गए और उनको उदयपुर ले जाया गया। बाद फतहनगर, सनवाड़, मावली से लेकर गांवों तक पहुंच गई। बाद में नायब तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा ने एक ऑडियो संदेश जारी कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने संदेश में लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो अफवाह फैलाई गई है वह निराधार है, इस पर ध्यान नहीं दें। उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिय़ा ने भी जनता के नाम अपील निकालते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ सभी सुरक्षित है और जनता भी प्रशासन की मदद करें। इधर, इस मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है, पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों को खोजने के लिए कॉल डिटेल्स निकालने से लेकर आईटी एक्पर्ट की मदद ली जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो