script

प्रतापगढ़ के पॉजिटिव से नेगेटिव हुए दम्पती को किया डिस्चार्ज, एक दिन में सर्वाधिक दस भर्ती

locationउदयपुरPublished: Apr 01, 2020 10:16:44 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– कुल 18 मरीज कोरोना वार्ड में, 6 डिस्चार्ज

प्रतापगढ़ के पॉजिटिव से नेगेटिव हुए दम्पती को किया डिस्चार्ज, एक दिन में सर्वाधिक दस भर्ती

प्रतापगढ़ के पॉजिटिव से नेगेटिव हुए दम्पती को किया डिस्चार्ज, एक दिन में सर्वाधिक दस भर्ती

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में पिछले कुछ दिनों से भर्ती प्रतापगढ़ के दम्पती को मंगलवार को यहां से डिस्चार्ज कर दिया है। अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि दम्पती को यहां से डिस्चार्ज कर प्रतापगढ़ पीएमओ को सूचना दी गई है कि फिलहाल वे घर नहीं जाकर 14 दिन हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रहेंगे। सुमन ने बताया कि माह के अंतिम दिन कोरोना ओपीडी 121 की रही। एक ही दिन में अब तक के सर्वाधिक दस मरीजों को भर्ती किया गया है, जबकि दम्पती सहित कुल छह को डिस्चार्ज किया गया है।
——

ये आज भर्ती हुए

– सोमवार देर रात डूंगरपुर से 65 वर्षीय अधेड़ को भर्ती किया गया है, ये पहले से भर्ती पिता-पुत्र के परिवार का यानी बच्चे का दादा है, पारड़ा सोलंकी गांव का निवासी है।
– 30 वर्ष का युवक जो सवीना निवासी है और आगरा से 15 मार्च को आगरा से लौटा है।

– 59 वर्ष का पुरुष दुबई से 18 मार्च को लौटा था, इसे वल्लभनगर से रेफर किया गया है।
– 22 वर्ष देवाली निवासी युवक जो 19 को बैंगलूरु से लौटा है।

– 22 वर्ष की युवती गिर्वा निवासी है जो भीलवाड़ा पढ़ती है, कुछ दिन पहले उदयपुर लौटी है।

– 20 वर्ष का युवक 15 मार्च जोधपुर से उदयपुर आया है।
– 70 वर्षीय बुजुर्ग जो भीलवाड़ा से 18 मार्च को उदयपुर लौटा है।

– 47 युवती जो चिकित्साकर्मी है, झाड़ोल से आई है, जो वहां घर-घर लोगों का सर्वे कर रही थी, उसे बुखार आने पर भर्ती किया गया है।
– दो भाई भीलवाड़ा से आए है इसकी उम्र 68 वर्ष और 60 वर्ष है जो चांदपोल के निवासी हैं।

——

हॉस्पिटल अब 9 से तीन बजे तक खुलेंगे प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और संबद्ध हॉस्पिटल अब सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे। यह निर्देश चिकित्सा विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा ने जारी किया है। कोरोना संक्रमण को लेकर समय में बदलाव किया गया है।
—-

ट्रेंडिंग वीडियो