scriptथानाधिकारियों की लापरवाही से एसपी को पेश होना पड़ गया कोर्ट में | court news in udaipur | Patrika News
उदयपुर

थानाधिकारियों की लापरवाही से एसपी को पेश होना पड़ गया कोर्ट में

थानाधिकारियों की लापरवाही से एसपी को पेश होना पड़ गया कोर्ट में

उदयपुरSep 17, 2021 / 08:35 pm

Mohammed illiyas

the_courts_of_the_country.jpg
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
नाबालिग से दुष्कर्म के तीन अलग-अलग मामलों में अंतिम गवाहों के पेश नहीं होने पर गुरुवार को एसपी डॉ.राजीव पचार ने कोर्ट में उपस्थिति देते हुए लिखित में जवाब पेश किया। पोक्सो-1 न्यायालय में ऋभषभदेव थाने का लालूराम वर्सेस, फलासिया थाने के मंगल सिंह व वल्लभनगर थाने का मोहनलाल पोक्सो के मामले में अंतिम गवाह है वे 2015 से 2017 तक न्यायालय में उपस्थिति नहीं दे रहे। सम्मन तामील पर नहीं आ रहे। गवाहों के तामिल के लिए पूर्व में डीवाईएसपी स्तर के नोडल अधिकारी को कोर्ट में पेश किया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जवाब में कहा कि सम्मन प्राप्त हुए थे जो संबंधित थाने में भेज दिए गए थे लेकिन वे पूरे जिले की तामील कराने में असमर्थ है। कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट ने तामील के लिए नोडल अधिकारी को ही उत्तरदायी माना है। नोडल अधिकारी के जवाब पर कोर्ट ने एसपी को तलब किया था।

एसपी ने कहा थानाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की
एसपी ने कोर्ट में उपस्थित होकर लिखित में जवाब पेश कर बताया कि न्यायालय द्वारा जारी वारंट की तामिल नहीं करवाने वाले दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई है। थानाधिकारी वल्लभनगर, ऋषभदेव व फलासिया को भविष्य में सतर्कता बरतने के लिए चेतावनी जारी कर दी गई। एसपी ने मौखिक रूप से यह भी कहा कि आगामी पेशी पर शेष गवाह का वारंट प्राप्त होने पर आवश्यक रूप से उसकी तामिल करवा दी जाएगी।

Home / Udaipur / थानाधिकारियों की लापरवाही से एसपी को पेश होना पड़ गया कोर्ट में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो