script

क्रिकेट में टीमों ने की जोर आजमाइश

locationउदयपुरPublished: Mar 03, 2020 01:53:13 am

होम्योपैथिक चिकित्सा की अन्तरमहाविद्यालयी क्रिकेट शुरू

क्रिकेट में टीमों ने की जोर आजमाइश

क्रिकेट में टीमों ने की जोर आजमाइश

उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय की दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को फील्ड क्लब मैदान पर शुरू हुई। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी, सहायक कुल सचिव चन्द्रशेखर द्विवेदी, डॉ. दिलीप सिंह चैहान, प्रभारी धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच फोर्थ ईयर सीनियर व फोर्थ ईयर जूनियर के बीच हुआ, इसमें सीनियर टीम 14 रन से विजयी रही। दूसरे मैच में प्रथम वर्ष को इंटरर्न ने 34 रनों से हराया। सेमीफाइनल व फाइनल मैच मंगलवार को होंगे।
वंडर के दो खिलाडि़यों का चयन

वंडर एकेडमी के दो खिलाडिय़ों हितेश पटेल व पुष्पेन्द्र सिंह एन सी ए के अंडर 19 कैंप के लिए चयनित हुए। बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने हाल ही में कूच बिहार ट्रॉफ ी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का एन सीए के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर होने वाले शिविरों के लिए चयन किया गया। ये शिविर 2 अपे्रल से 2 मई तक जयपुर, रांची, रायपुर और पालम में होंगे। हितेष जयपुर में व पुष्पेन्द्र पालम में होने वाले शिविर में हिस्सा लेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो