scriptउदयपुर में अगस्त मेंं होगा IPL की तरह PPL -2018 , क्रिकेटर स्टुुअर्ट बिन्नी ने किया पोस्टर विमोचन | Patrika News

उदयपुर में अगस्त मेंं होगा IPL की तरह PPL -2018 , क्रिकेटर स्टुुअर्ट बिन्नी ने किया पोस्टर विमोचन

locationउदयपुरPublished: Jun 06, 2018 09:12:48 am

Submitted by:

madhulika singh

अगस्त मे होगी पेसिफिकप्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता – 2018 -क्रिकेटर स्टूअर्ट बिन्नी ने किया पोस्टर विमोचन

ppl

आपका एटीएम बंद हो गया है, इसे दाेेेबारा चालू करना है.. अपना प‍िन बताएं…ऐसा कॉल आए तो रहें सावधान…आप भी हो सकते हैं अगला न‍िशाना

प्रमोद सोनी/ उदयपुर . पेसिफिक विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आइपीएल की तर्ज पर अंडर-19 पेसिफि क प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 20 अगस्त से खेली जाएगी। पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों के बीच राउण्ड रॉबिन आधार पर मुकाबले होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्टूअर्ट बिन्नी ने सोमवार को इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में पेसिफिक विवि के सैकेटरी राहुल अग्रवाल भी मौजूद रहे। आयोजक अमन अग्रवाल ने बताया कि रंगीन ड्रेस, सफेद बॉल व काली साइड स्क्रीन का उपयोग होगा। टीमों में खिलाडिय़ों का चयन 7 जून को शाम 5 बजे शिकारबाड़ी क्रिकेट मैदान पर होगा। ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रशन फार्म ऑनलाइन या शिकारीवाड़ी में वण्डर सीमेन्ट क्रिकेट एकेडमी से प्राप्त कर भर सकते हैं।
READ MORE : OMG!! मोदी सरकार की तारीफ करते-करते ये क्या कह बैठे गृहमंत्री कटारिया, देखें वीडियो

टर्निंग पॉइन्ट प्लेयर भी होंगे सम्मानित
प्रतिदिन 2 मैच खेले जाएंगे। हर मैच के मैन ऑफ मैच व टर्निंग पॉइन्ट प्लेयर ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज व क्षेत्ररक्षक, मैन ऑफ द सीरिज, इमरजिंग प्लेयर, फेयर प्ले को क्रिकेट के उपयोगी उपकरण व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेन्ट के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज व सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को आईपीएल की तरह पर्पल व आरेन्ज कैप देकर सम्मानित किया जाएगा।
टीमों की लगेगी बोली
चयनित खिलाड़ी ही टीमों की नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे। खिलाडिय़ों की नीलामी पॉइन्ट से की जाएगी। टीमों को निर्धारित अंक दिए जाएंगे। उसमें से ही 15 खिलाडिय़ों की बोली लगाकर टीमों का गठन किया जाएगा। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे।

विजेता को मिलेगी आकर्षक ट्राफी: पेसिफिक विवि के सैकेटरी राहुल अग्रवाल ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्राफी व प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक टीमों में एक कोच, जो राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी व एक मैनेजर दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इन 8 टीमों में से 1 टीम खरीद सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो