उदयपुर

नाकाबंदी देख रिवर्स दौड़ाई कार, मिला 65 किग्रा डोडा चूरा…गोगुन्दा थाना पुलिस ने की कार्रवाई

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरAug 26, 2018 / 08:56 pm

Krishna

नाकाबंदी देख रिवर्स दौड़ाई कार, मिला 65 किग्रा डोडा चूरा…गोगुन्दा थाना पुलिस ने की कार्रवाई

उदयपुर . गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाइवे पर पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार को रिवर्स लेकर भागे तस्करों में से एक को पुलिस ने पकड़ा, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिक्की में 65 किलो ग्राम डोडा-चूरा भरा मिला। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर साथी को नामजद किया है।थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उदयपुर- पिंडवाड़ा हाइवे पर बीएसएनएल कार्यालय के निकट दोपहर में नाकाबंदी की। पुलिस को देखकर दूर से ही चालक कार को रिवर्स में लेकर भगाने लगा। पुलिस ने तत्काल स्थिति को भांपकर कार का पीछा किया तो कार की अगली सीट पर बैठा एक तस्कर खेत में कूदकर खड़ी फसलों के बीच होकर भाग निकला जबकि पुलिस ने कार भगाने वाले आरोपी कपुरिया ओसिया जोधपुर ग्रामीण निवासी गंगाराम पुत्र भैयाराम जाट को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी लेने पर डिक्की में करीब 65किलो ग्राम डोडा-चूरा भरा मिला, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई। पूछताछ में आरोपी ने बरामद डोडा-चूरा प्रतापगढ़ से जोधपुर ले जाना बताया। गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले चार माह में 7 गाडि़यों से अब तक करीब एक करोड़ से अधिक का करीब 1100 ग्राम डोडा-चूरा बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया
 

बहनों नेREAD MORE : भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लिया रक्षा का वचन…भाइयों ने भी संकट की घड़ी में साथ निभाने का किया वादा

 

कांस्टेबल पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर . गोवद्र्धनविलास थाने के कांस्टेबल पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार को नेला गांव से धरदबोचा। थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि आदतन अपराधियों की धरपकड़ के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शांतिनगर सेक्टर-५ निवासी फरदीन पुत्र सईद खां ट्रांसपोर्टनगर की तरफ चाकू लेकर बैठा हुआ है। सूचना पर कांस्टेबल हेमेन्द्रङ्क्षसह व मनोहरसिंह वहां पहुंचे तो आरोपी पुलिस को देखते ही खड़ा हो गया। चाकू निकालकर दूर हटने को कहा, कांस्टेबल हेमेन्द्र सिंह पास पहुंचा तो उसने चाकू से वार कर दिया जो उसके कान के पास लगा। मनोहरसिंह ने घायल साथी को संभाला तब तक आरोपी भाग छूटा। घायल कांस्टेबल की रिपोर्ट पर थाने में राजकार्य में बाधा व हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई। शनिवार को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी फरदीन को नेला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, मारपीट व हत्या का प्रयास के आठ प्रकरण दर्ज है

Home / Udaipur / नाकाबंदी देख रिवर्स दौड़ाई कार, मिला 65 किग्रा डोडा चूरा…गोगुन्दा थाना पुलिस ने की कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.