scriptलापता छात्र का शव कुएं में मिला, हत्या का आरोप…समझाइश के बाद परिजनों ने किया दाह संस्कार | crime in udaipur | Patrika News

लापता छात्र का शव कुएं में मिला, हत्या का आरोप…समझाइश के बाद परिजनों ने किया दाह संस्कार

locationउदयपुरPublished: Sep 21, 2018 06:25:34 pm

Submitted by:

Krishna

www.patrika.com/rajasthan-news

azamgarh crime news

आजमगढ़ क्राइम की खबरें

उदयपुर/गोगुंदा . सायरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को घर से बाड़े में बैल बांधने के लिए निकले छात्र का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने समझाइश के बाद शव का दाह संस्कार करवाया।थानाधिकारी यशवंत ने बताया कि करदा गांव के पाटेलों की भागल निवासी रतनसिंह (17) पुत्र मोतीसिंह मंगलवार शाम को बाड़े में बैल बांधने के लिए गया था लेकिन वह नहीं लौटा। तलाश करते हुए परिजन बाड़े में पहुंचे तो उन्हें बैल तो बंधे मिले लेकिन रतनसिंह नहीं दिखा। परिजनों ने रातभर उसकी तलाशी की। उसका पता नहीं चलने पर बुधवार को सायरा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस बीच, बाड़े के पास स्थित कुएं में रतनङ्क्षसह का शव मिल गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। परिजनों ने हत्या की आशंका होने पर शव का उदयपुर में पोस्टमार्टम करवाया। ग्रामीण गुरुवार सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ढोल चौकी एकत्रित हो गए। उपाधीक्षक देवाराम चौधरी व पुलिस अधिकारियों की समझाइश कर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में ग्रामीणों ने मृतक का दाह संस्कार किया।
READ MORE : 70 रन बनाने वाला क्रिकेटर बाहर,2 रन बनाने वाला चयनित…सवालों के घेरे में चयन प्रक्रिया

हादसे में देवरानी-जेठानी की मौत

जयसमंद . जयसमंद से बुधवार को सवारियां लेकर हिम्मतनगर जा रही क्रूजर जीप को बिछीवाड़ा के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जीप सडक़ पर तीन पलटियां खाते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। जीप में सवार जयसमंद के 12 लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल देवरानी-जेठानी की मौत हो गई। चालक सहित पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस के अनुसार पुलिस के अनुसार गातोड ग्राम पंचायत के गामड़ी के मुर्डियाखेत निवासी दोली (40) पत्नी केशुलाल मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी जेठानी थावरी (45) पत्नी माना मीणा ने रात को उदयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो