scriptविद्युत तार चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार…सुखेर थाना पुलिस की कार्रवाई | crime in udaipur, udaipur police | Patrika News

विद्युत तार चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार…सुखेर थाना पुलिस की कार्रवाई

locationउदयपुरPublished: Oct 14, 2019 05:40:54 pm

Submitted by:

Krishna

आरोपियों ने करीब 17 सौ किलो चोरी के तार को एक बाड़े छिपा दिया। पाली में एक व्यापारी से सौदेबाजी करते हुए पकड़े गए।

Demo Pic

Demo Pic

उदयपुर. भीलों का बेदला क्षेत्र में कार्यरत कंपनी के विद्युत तार के बंडल चुराने वाले दो आरोपियों को सुखेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने करीब 17 सौ किलो चोरी के तार को एक बाड़े छिपा दिया। पाली में एक व्यापारी से सौदेबाजी करते हुए पकड़े गए। थानाधिकारी डी.पी. दाधिच ने बताया कि 9 अक्टूबर को मैसर्स सांई कृपा कन्ट्रेक्शन एंड इलेक्ट्रिकल्स कंपनी के ठेकेदार ललित कुमार ने रिपोर्ट दी कि कंपनी की ओर से भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के पास काम किया जा रहा है। कंपनी ने वहां पर 1700 किलो तार रखे थे, जिन्हें चोर ले गए।हेड कांस्टेबल मुकेश चौधरी, कांस्टेबल गोविन्दसिंह, डालाराम की टीम ने क्षेत्र में संदिग्धावस्था में घूमते अग्गड़ लसाडिय़ा निवासी शिवा उर्फ शंकर पुत्र लोगर मीणा और थूर घाटी अम्बामाता निवासी क्रांतिलाल पुत्र हीरालाल डांगी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने तार चोरी करना कबूल लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से 4 लाख की कीमत का तार बरामद किया। आरोपी वारदात के बाद पाली में एक व्यापारी से तार की सौदेबाजी कर रहे थे। व्यापारी ने बिल मांगा तो वे वहां से भाग निकले थे। न्यायालय ने आरोपियों को अन्य वारदातों की पूछताछ के लिए दो दिन पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्रान्तिलाल डांगी पूर्व में लूट व चोरी के मामलों में लिप्त रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो