script

घरों में बंद हुए अपराधी तो अपराधों पर भी लग गई लगाम

locationउदयपुरPublished: Oct 24, 2020 09:38:25 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– कोरोना का असर: 29 प्रतिशत अपराधों का ग्राफ गिरा

भुवनेश पंड्या
उदयपुर कोरोना संक्रमण फैलने से जब लॉकडाउन शुरू किया गया तो आम लोगों के साथ-साथ अपराधी भी घरों में बंद हो गए, इसका सीधा असर ये हुआ कि करीब 29 प्रतिशत अपराधों का ग्राफ गिरकर नीचे आ गया, लेकिन खास बात ये है कि इसी समयावधि में भ्रष्टाचार के मामले बंद नहीं हुए, बल्कि करीब सवा सौ मामले दर्ज किए गए।

अपराध घटा व भ्रष्टाचार जारी रहा

– प्रदेश में वर्ष 2020 में कोविड-19 के चलते लॉकडाउन लागू होने के कारण प्रदेश में अपराधों में कमी आई है। इस अवधि 1 मार्च, 2020 से वर्ष 31 जुलाई, 2020 के दौरान प्रदेश में कुल 73397 प्रकरण दर्ज हुए। गत वर्ष इसी समयावधि में कुल 104001 प्रकरण दर्ज हुए थे। गत वर्ष की समान समयावधि की तुलना में इस वर्ष 281 प्रतिशत अपराध कम दर्ज हुए हैं।
– भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान में 20 मार्च, 2020 से 31 अगस्त, 2020 अब तक की अवधि के दौरान कुल 124 प्रकरण दर्ज किए गए।
—–
प्रदेश में एक मार्च, 2019 से 31 जुलाई, 19 और 1 मार्च, 20 से 31 जुलाई, 20 तक दर्ज मामले

माह -वर्ष 2019- वर्ष 2020/ समान समयावधि में तुलनात्मक विवरण प्रतिशत में
मार्च- 15113-14733/-2.51
अप्रेल- 15786-7710/-51.60
मई- 22519-13907/-38.24

जून-25189-16947/-32.72
जुलाई- 25189-16947/-18.72

—–
कुल – 104001-73937/-28.91

—–
भ्रष्टाचार के मामले- इन जिलों में इतने पकड़े

जिला प्रकरण
उदयपुर- 05

अजमेर-02
अलवर- 06

बांसवाड़ा- 06
बारां- 07

बाड़मेर- 04
भरतपुर – 02
भीलवाड़ा- 04
बीकानेर- 03

बूंदी- 02
चित्तौडगढ़़- 04

दौसा- 02
श्रीगंगानगर- 09

हनुमानगढ़- 03
जयपुर- 17

जैसलमेर- 02
जालोर- 02

झालावाड़- 05
झुंझुनंू- 05

जोधपुर- 06
कोटा- 05

नागौर- 02
पाली- 01

प्रतापगढ़- 04
राजसमन्द- 03
सीकर- 03
सवाई माधोपुर- 02

टोंक- 04

बढ़े भ्रष्टाचार के मामले
मार्च से मई तक (तीन माह) लॉकडाउन में जो काम अटके उन्हें करवाने के लिए जून-जुलाई में होड़ मची। इसके अलावा कुछ समीकरण भी बदले, जिसमे कोरोना में भी जमीनों की खरीद फरोख्त काफी हुई, तो अधिकांश लोगों के पास पैसा नहीं होने से लोगों ने भ्रष्टाचार की शिकायतें भी खूब की। इसलिए भ्रष्टाचार के मामले बढ़े।
हिंगलाजदान, डीआईजी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

ट्रेंडिंग वीडियो