कारागृह में योग प्राणायाम के बाद बलिदान दिवस मनाया
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
कोटड़ा उप कारागह में बंदियों एवं समस्त जेल स्टाफ़ की मौजूदगी में योग प्राणायाम के बाद सोमवार को बलिदान दिवस मनाया गया। हाल ही कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए केंद्रीय कारागृह उदयपुर से १५० बंदियों को कोटड़ा उप कारागृह मे शिफ्ट किया गया है। संक्रमण से बचाव के लिए बंदियों को जेल परिसर में ही योग एवं प्राणायाम सिखाया जा रहा है। बलिदान दिवस पर शाम ५ बजे सभी बंदियों को एकत्रित कर २३ मार्च १९३१ को अंग्रेजी हुकूमत द्वारा दी गई फंासी जिसे बलिदान दिवस के रुप में शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करते हुए उप कारागृह कोटड़ा मे समस्त जेल स्टाफ़ सहित डिप्टी जेलर हेमराज वैष्णव हेमंत भारद्वाज जेल प्रभारी केशुलाल और मुख्य प्रहरी जितेंद्र सिंह ने मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों को श्रृद्धंाजलि अर्पित की गई।