scriptअस्पताल में घुसा मगरमच्छ | Crocodile entered the hospital | Patrika News
उदयपुर

अस्पताल में घुसा मगरमच्छ

मच गई अफरा-तफरी

उदयपुरMar 24, 2020 / 05:08 pm

surendra rao

Crocodile entered the hospital

अस्पताल में घुसा मगरमच्छ

उदयपुर. गींगला पसं. गिर्वा तहसील क्षेत्र के लकड़वास के सरकारी अस्पताल में सोमवार को मगरमच्छ घुस गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। मगरमच्छ जिस वक्त घुसा, उस समय ओपीडी चल रही थी। वह अस्पताल के पिछवाड़े बने क्वाटर के परिसर में घूमता रहा। इससे अस्पताल के गेट और वार्डों के दरवाजे बन्द करने पड़े। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए। बाद में वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचित किया और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में लाया गया और पकड़कर उसे समीप ही बागदडा नेचर पार्क में छोड़ा गया। उल्लेखनीय है कि बीते दिसम्बर से लेकर अभी तक तीसरी बार मगरमच्छ आया है। समीप ही बागदड़ा नेचर पार्क में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं।
………….
कारागृह में योग प्राणायाम के बाद बलिदान दिवस मनाया
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
कोटड़ा उप कारागह में बंदियों एवं समस्त जेल स्टाफ़ की मौजूदगी में योग प्राणायाम के बाद सोमवार को बलिदान दिवस मनाया गया। हाल ही कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए केंद्रीय कारागृह उदयपुर से १५० बंदियों को कोटड़ा उप कारागृह मे शिफ्ट किया गया है। संक्रमण से बचाव के लिए बंदियों को जेल परिसर में ही योग एवं प्राणायाम सिखाया जा रहा है। बलिदान दिवस पर शाम ५ बजे सभी बंदियों को एकत्रित कर २३ मार्च १९३१ को अंग्रेजी हुकूमत द्वारा दी गई फंासी जिसे बलिदान दिवस के रुप में शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करते हुए उप कारागृह कोटड़ा मे समस्त जेल स्टाफ़ सहित डिप्टी जेलर हेमराज वैष्णव हेमंत भारद्वाज जेल प्रभारी केशुलाल और मुख्य प्रहरी जितेंद्र सिंह ने मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों को श्रृद्धंाजलि अर्पित की गई।

Hindi News / Udaipur / अस्पताल में घुसा मगरमच्छ

ट्रेंडिंग वीडियो