scriptCrooks uprooted an ATM full of cash near the highway road | नगदी से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश | Patrika News

नगदी से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश

locationउदयपुरPublished: Nov 13, 2022 03:49:40 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

डबोक चौराहे पर एसबीआई बैंक के एटीएम में चोरी की वारदात

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर डबोक चौराहे के पास लुटेरों ने शातिर तरीके से वारदात को दिया अंजाम

एसबीआई का एटीएम उखाड़ कर पिकअप में भरकर ले गए बदमाश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

नगदी से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश
नगदी से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश
उदयपुर/भटेवर. डबोक से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर करीब 8 से 10 अज्ञात लुटेरों ने सबसे बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देते हुए नगदी से भरा एसबीआई का एटीएम उखाड़ कर भाग गए। दरअसल उदयपुर से चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के डबोक चौराहे पर एसबीआई बैंक के पास लगे एटीएम में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। एटीएम लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। लूट की वारदात के दौरान बदमाशों ने एटीएम पर तैनात गार्ड वल्लभनगर के रुपावली निवासी शंकरलाल पिता लोगर लाल के साथ मारपीट कर उसको कुर्सी पर रस्सी से बांध दिया। डबोक थाना अधिकारी चैल सिंह ने बताया की बीती रात को पैदल आए चार अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम के गार्ड को कुर्सी पर बैठाकर रस्सी से बांध दिया। वही एक लुटरे ने गार्ड पर बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद करीब 8 से 10 व्यक्ति पिकअप लेकर एटीएम पर आए। लुटरों ने एटीएम का शटर व कांच का दरवाजा तोड़कर सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिए। इसके बाद सभी लुटरों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए नकदी से भरी एटीएम मशीन को उखाड़ा ओर पिकअप में भरकर ले गए। नकाबपोश लुटेरों ने शातिर तरीके से मात्र 15 मिनट में नकदी से भरी एटीएम मशीन को उखाड़ कर वारदात को अंजाम दिया। हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने किसी को भनक लगे बगैर वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात के बाद एटीएम का गार्ड बड़ी मुश्किल से जैसे तैसे करके अपने आप को छुड़ाकर डबोक थाने पहुंचा। इसके बाद एटीएम के गार्ड ने डबोक थाना पुलिस को लूट की वारदात के बारे में पूरी जानकारी दी। डबोक थाना पुलिस ने तत्काल प्रभाव से चारों तरफ नाकाबंदी करवाई। लेकिन लुटेरों का कहीं भी पता नहीं चल पाया। लूट की वारदात होने के बाद रविवार को एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने थाने में लूट का मामला दर्ज कराया। बैंक के अधिकारियों के अनुसार एटीएम में करीब दस लाख रुपये की राशि बताई जा रही है। डबोक पुलिस ने रविवार सुबह से लेकर दोपहर तक लुटेरों को पकड़ने के लिए चारों तरफ तलाश की। इसके बावजूद भी अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.