scriptकर्फ्यू का विरोध : जोगीवाड़ा, कोलीवाड़ा, नाडाखाड़ा में कर्फ्यू आगे बढ़ाया, क्षेत्रवासी उतरे विरोध में | curfew area in udaipur, curfew continues, udaipur city area curfew | Patrika News

कर्फ्यू का विरोध : जोगीवाड़ा, कोलीवाड़ा, नाडाखाड़ा में कर्फ्यू आगे बढ़ाया, क्षेत्रवासी उतरे विरोध में

locationउदयपुरPublished: Jun 13, 2020 11:39:30 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

सविना थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में लगाया कर्फ्यू

कर्फ्यू

कर्फ्यू

उदयपुर. कोरोना संक्रमण का प्रभाव समाप्त होने के तर्क पर जिला प्रशासन ने शहर के जिन इलाकों में कर्फ्यू लगा है उसे 26 जून तक आगे बढ़ा दिया है। जिला कलक्टर आनंदी ने घंटाघर, सूरजपोल व धानमण्डी थाना क्षेत्र के कुछ क्षेत्रो में अभी भी कोविड-19 के प्रभाव के चलते नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की दृष्टि से निषेधाज्ञा अवधि आगे बढ़ा दी गई है। आदेश में कहा कि निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इधर, कर्फ्यू की मियाद आगे बढ़ाने का क्षेत्रवासियों ने विरोध किया है, उनका तर्क था कि अब इन इलाकों में कोई कोरोना केस नहीं है, दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि अभी भी उन इलाकों में प्रभाव है और लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से कर्फ्यू आगे बढ़ाया है
इन इलाकों में बढ़ाई कर्फ्यू की अवधि
1. घंटाघर थाना हेलावाडी, कांजी का हाटा (गली नं. 2), रावजी का हाटा, कानोड़ की हवेली, छोटा कुम्हारवाड़ा, पीपलेश्वर महादेव गली, गायत्री मार्ग
2. सूरजपोल थाना : कांजी का हाटा गली नं. 1, नाईयों की तलाई, खेरादीवाड़ा, नायकवाड़ी, कुम्हारवाड़ा, जोगीवाड़ा, कोलीवाड़ा, नाडाखाड़ा, मुखर्जी चौक (सब्जी मंडी) भटनागरों का मोहल्ला
3. धानमंडी थाना : माहेश्वरियों की सेहरी (अग्रवाल परिवार), धीम्बर भोईवाड़ा, होली चौक, मंडी नाल, तीज का चौक (सब्जी मंडी) क्षेत्र

वर्मा कॉलोनी सहित कुछ इलाकों में लगाया कर्फ्यू
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद सविना स्थित वर्मा कॉलोनी व स्वास्तिक भवन सबसिटी सेंटर में कलक्टर ने कर्फ्यू लगा दिया है। आदेश में सेक्टर 9 सविना स्थित वर्मा कॉलोनी तथा हिरणमगरी थाना अंतर्गत स्वास्तिक भवन, आनन्द नमकीन भण्डार वाली गली सबसिटी सेंटर के संबंधित क्षेत्र में यह निषेधाज्ञा लगाई है। उन्होंने बताया कि वर्मा कॉलोनी में निषेधाज्ञा 26 जून की मध्यरात्रि तक तथा स्वास्तिक भवन, आनन्द नमकीन भण्डार वाली गली, सबसिटी सेंटर में निषेधाज्ञा 25 जून की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो