घासा (उदयपुर). ग्राम पंचायत के काली खान के पास सड़क पर चलते हुए कंटेनर में करंट दौड़ गया। जिससे कंटेनर चालक एवं राह चलती महिला झुलस गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों को घासा अस्पताल में पहुंचाया। घटना में महिला के हाथ, सिर और पैर झुलस गए। जिसे बाद में उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर कर दिया। कंटेनर चालक के पीठ और पैर झुलस गए। बताया कि कालीखान के पास सड़क के किनारे ऊपर से 11 हजार केवी बिजली लाइन गुजर रही थी। जिसके तार झूल रहे हैं, इस बीच महिला लाली देवी पत्नी देवीलाल भील निवासी सिन्दू अपने पीहर घासा से ससुराल सिन्दू जाने के लिए पैदल सड़क के किनारे जा रही थी। इस दौरान खेमली से राजसमंद के लिए कंटेनर गुजर रहा था, अचानक कालीखान के पास कंटेनर के सामने वाहन आने से कंटेनर ड्राइवर ने गाड़ी को साइड में लिया तो ऊपर झूल रहे तार कंटेनर के टच हो गया। जिससे शॉर्ट सर्किट से तेज चिंगारी निकलने के बाद कंटेनर में करंट दौड़ गया। वहीं महिला भी करंट की चपेट में आ गई, महिला को देखकर कंटेनर चालक ने फाटक खोलकर देखा तो करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया। प्रत्यक्षदर्शी भैरूसिंह देवड़ा ने बताया कि वह कंटेनर के पीछे-पीछे आ रहे थे, इस बीच कंटेनर अचानक बिजली लाइन की चपेट में आ गया। जिससे ड्राइवर और राह चलती महिला चपेट में आ गई। इसकी सूचना जीएसएस पर देकर बिजली बंद करवाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही राहगीर और ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। तुरंत दोनों घायलों को घासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया। सूचना पर थाने से हेड कांस्टेबल बाबूलाल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया की जहां पर बिजली के तार लटक रहे है, उसे लाइन को हटाने व दुरस्त करने के लिए पहले कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन लाइनों को ठीक नहीं किया जा सका है। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर एमबी अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा ओवरलोड वाहनों का परिवहन
क्षेत्र में माइनिंग एरिया सहित खेमली कंटेनर डिपो होने से क्षेत्र के आसपास के गांव से सैकड़ों वाहन रोज गुजरते है। सड़क किनारे विद्युत लाइन अभी नीचे लटक रही है, जिससे आए दिन वाहन लाइनों के संपर्क में आ जाते है। जिससे हादसे की संभावना रहती हैं। ग्रामीणों ने सड़क किनारे लटक रही विद्युत विभाग की लाइनों को सही कराने की मांग की है।
Hindi News/ Udaipur / बिजली लाइन के संपर्क से कंटेनर में दौड़ा करंट, चालक और राह चलती महिला चपेट में आने से झुलसे