scriptबालिका को जिंदा जलाने पर आक्रोश, दलित संगठनों का धरना-प्रदर्शन | Dalit organizations protest on udaipur collectorate | Patrika News

बालिका को जिंदा जलाने पर आक्रोश, दलित संगठनों का धरना-प्रदर्शन

locationउदयपुरPublished: Dec 27, 2018 11:57:58 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

अम्बेडकर सर्कल पर कैण्डल मार्च कर श्रद्धांजलि दी, हत्यारों को फांसी देने की मांग

dharna

दलित संगठनों का कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन

उदयपुर . उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के लालुआ गांव में 10वीं कक्षा में पढऩे वाली दलित बालिका को पेट्रोल छिडक़कर जलाने के विरोध स्वरूप दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और संविधान में विश्वास रखने वाले तमाम सामाजिक संगठनों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आरोपितों को फांसी देने की मांग की। बाद में अम्बेडकर सर्कल पर कैण्डल मार्च कर उसे श्रद्धांजलि दी गई। दलित सामाजिक कार्यकर्ता पीआर सालवी ने दलित बालिका को जिंदा जलाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस देश में दलितों पर अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दलित अत्याचारों के विरुद्ध सडक़ों पर संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। प्रो. सुधा चौधरी ने दलित, आदिवासी, महिला विरोधी योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर नाना लाल चंगेरिवाल, डॉ. कुसुम मेघवाल, राजेश सिंघवी, अनिल पणोर, मोहम्मद अनीस, नरेन्द्र खटीक आदि मौजूद थे।
READ MORE : इतनी पढ़ी लिखी है उदयपुर की नई कलक्टर आनंधी, पूर्व कलक्टर से इस मामले में है समानता

कार्यक्रम में डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा), डॉ.अम्बेडकर जयंती संयुक्त समारोह समिति, आदिवासी क्रांति मंच, वाल्मीकि युवा मंच, रेगर महासभा, खटीक समाज महासभा(युवा मोर्चा),मेघवाल समाज, अल्पसंख्यक समाज सहित विभिन्न दलित-आदिवासी समाजों के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता हिस्सा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो