करावली वासियों के लिए सौगात, एक करोड़ ३२ लाख से बनेगी टंकी
गींगला. सलूम्बर ब्लॉक के करावली वासियों के लिए इस वर्ष एक और सौगात मिली है। लम्बे समय से मांग पर जल जीवन मिशन के तहत एक करोड़ ३२ रुपए की लागत से नवीन पेयजल टंकी स्वीकृत हुई जिसका शिलान्यास व भूमि पूजन गांव के शतायु पदा डांगी के हाथों शनिवार को करवाया गया। इस दौरान सरपंच जसोदा देवी मीणा, उपसरपंच रूपलाल पटेल, वार्ड पंच हरीश मीणा पूजा लाल मीणा, केवाराम पटेल ,अमरा पटेल ,उदय लाल पटेल ,शंकर नकावत , रूपलाल धर्मावत, गंगाराम पटेल, लोकेश चौधरी समस्त ग्राम वासियों की मौजूदगी में भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया।
गींगला. सलूम्बर ब्लॉक के करावली वासियों के लिए इस वर्ष एक और सौगात मिली है। लम्बे समय से मांग पर जल जीवन मिशन के तहत एक करोड़ ३२ रुपए की लागत से नवीन पेयजल टंकी स्वीकृत हुई जिसका शिलान्यास व भूमि पूजन गांव के शतायु पदा डांगी के हाथों शनिवार को करवाया गया। इस दौरान सरपंच जसोदा देवी मीणा, उपसरपंच रूपलाल पटेल, वार्ड पंच हरीश मीणा पूजा लाल मीणा, केवाराम पटेल ,अमरा पटेल ,उदय लाल पटेल ,शंकर नकावत , रूपलाल धर्मावत, गंगाराम पटेल, लोकेश चौधरी समस्त ग्राम वासियों की मौजूदगी में भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया।