damaged road पेचवर्क के नाम पर खानापूर्ति, ग्रामीणों ने बंद करवाया काम
damaged road
क्षतिग्रस्त सड़क का मामला
उदयपुर
Updated: March 11, 2022 09:20:47 pm
झाड़ोल. (उदयपुर). उपखंड क्षेत्र के चौखला बारां से सलार जाने वाला मार्ग 5 वर्षो से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हैं। मार्ग पर चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों चालकों को वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा हैं। ग्रामीणों द्वारा पुरी सड$क की नवीनीकरण एवं डामरीकरण की मांग की थी लेकिन विभाग द्वारा प्रति १ किलोमीटर पर 85 मीटर के पेच वर्क निकालने की स्वीकृति जारी की गई थी। विभाग द्वारा पेच वर्क का काम भी शुरू किया गया लेकिन ग्रामीणों द्वारा पेच वर्क का काम बंद करावा दिया। पुरी सड$क ही क्षतिग्रस्त, पेच वर्क निकालने की हालत में ही नही है सड$क, ठेकेदार ने प्रति एक किलोमीटर में 85 मीटर तक एक साथ बिछा दिया था डामर - सड$क की हालत पेच वर्क निकालने जैसी नही होने पर भी ठेकेदार द्वारा प्र्रति १ किलोमीटर में 85 मीटर के हिसाब से एक साथ 85 मीटर तक ड़ामर बिछा कर पेच वर्क पुरा करना शुरू कर दिया। टुकडों-टुकडों में पेच वर्क निकालने जैसी स्थिति में सड$क नहीं होने पर भी ठेकेदार द्वारा चार किलोमीटर में चार जगह 85-85 मीटर के पेच वर्क एक साथ निकालने की तैयारी कर दो किलोमीटर में 85 मीटर तक डामर डाल दिया था। ग्रामीणों को इस बारे में पता चलने पर चौखला बांरा ग्राम पंचायत के उप सरपंच लक्ष्मणलाल समेत ग्रामीणों ने पुरी सड$क पेवरीकरण करने की मांग का विरोध करते हुए पेच वर्क का काम बंद करा दिया था।
& चौखला बांरा से सलार सड$क का नामोनिशान गायब हैं। पूरी सड$क बनाने की मांग की थी लेकिन मात्र पेचवर्क की पूर्व में स्वीकृति जारी की, जबकि पूरी सड$क डामरीकरण की स्वीकृति होनी चाहिए थी। अभी 4 किलोमीटर बाइक चलाना भी मुश्किल हो गया हैं। जगह-जगह पर बड़े गड्डे हो गए हैं।
-लक्ष्मणलाल खराडी, उप सरपंच, नेताजी का बांरा
& इस सड$क की स्वीकृती हो चुकी हैं। ठेकेदार द्वारा शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
आरएन मीणा, अधीशासी अभियंता,
लोक निर्माण विभाग खंड, कोटड़ा

damaged road पेचवर्क के नाम पर खानापूर्ति, ग्रामीणों ने बंद करवाया काम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
