scriptडाक विभाग के दर्पण प्रोजेक्ट का शुभारंभ कल, ग्रामीण क्षेत्र भी हो सकेंगे ऑनलाइन | Darpan Project Of Postal Department Will Start At Udaipur | Patrika News

डाक विभाग के दर्पण प्रोजेक्ट का शुभारंभ कल, ग्रामीण क्षेत्र भी हो सकेंगे ऑनलाइन

locationउदयपुरPublished: Apr 16, 2018 10:33:11 pm

Submitted by:

madhulika singh

भारत सरकार के संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये दर्पण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।

darpan
उदयपुर . भारतीय डाक विभाग द्वारा दिल्ली एवं उदयपुर प्रधान डाकघर में दर्पण प्रोजेक्ट का शुभारंभ 17 अप्रेल की अपराह्न 3 बजे भारत सरकार के संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। यह जानकारी उदयपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक रणजीत सिंह शक्तावत ने दी।
यह है दर्पण प्रोजेक्ट

शक्तावत ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग द्वारा दर्पण (डिजीटल एडवान्समेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर ए न्यू इण्डिया) का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत सम्पूर्ण देश के 1.29 लाख शाखा डाकघरों को डिजीटली जोड़ा जा रहा है तथा इन शाखा डाकघरों से वित्तीय लेनदेन अब ऑनलाइन को सकेंगे जिससे सुदूर स्थित ग्रामीण क्षेत्र भी इस योजना से ऑनलाइन हो सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के पूर्णतया लागू होने पर देश के सभी शाखा डाकघर ऑनलाइन होकर बिना किसी अवरोध के वित्तीय लेनदेन डिजीटल मॉड में कर सकेंगे। अप्रेल माह में कुल 61,941 शाखा डाकघर इस प्रोजक्ट में शामिल किये गये है।
सभी कार्य ऑनलाइन

इस प्रोजेक्ट के तहत सभी चयनित शाखा डाकघरों को एक हैण्डलूम डिवाइस दी जाएगी जिसके द्वारा शाखा डाकपाल कोर बैंकिंग से संबंधित कार्य, रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग, मनीऑर्डर की बुकिंग, पीएलआई व आरपीएलआई प्रीमियम जमा व मैच्योरिटी क्लेम आदि सभी कार्य ऑनलाइन किए जा सकेंगे।
READ MORE : video : राजस्थान में आईपीसी अपराधों में आई कमी , पुलिस दिवस पर गृहमंत्री कटारिया का बयान

हिरणमगरी उपडाकघर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 18 को

उदयपुर. उदयपुर के हिरणमगरी उपडाकघर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 18 अप्रेल को सुबह 10.30 बजे उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा करेंगे। इस मौके पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल बी.बी.दवे, पोस्टमास्टर जनरल राम भरोसा, डाक सेवाएं निदेशक दुष्यंत मुदगल भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी उदयपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक रणजीत सिंह शक्तावत ने दी। इस अवसर पर सभी कर्मचारी व अन्‍य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान कई नई जानकारियां भी साझा की जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो