scriptबेटियां बोली- मतदान हमारा अधिकार.. महिलाओं, अधिवक्ताओं व छात्राओं ने ली मतदान की शपथ | Daughters talk - voting our rights | Patrika News

बेटियां बोली- मतदान हमारा अधिकार.. महिलाओं, अधिवक्ताओं व छात्राओं ने ली मतदान की शपथ

locationउदयपुरPublished: Oct 30, 2018 02:27:51 pm

Submitted by:

Pankaj

www.patrika.com/rajasthan-news

voters awareness

बेटियां बोली- मतदान हमारा अधिकार.. महिलाओं, अधिवक्ताओं व छात्राओं ने ली मतदान की शपथ

उदयपुर. जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को शहर के पानेरियों की मादड़ी स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगभग 450 मेनारिया ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने मंशा महादेव व्रत पूजन के पश्चात् मतदाता जागरूकता की शपथ ली। महिलाओं ने 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अनिवार्यतः मतदान करने एवं अपने परिजनों को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में जगदीश, तुलसीराम, कनक, सुखलाल, राजकुमारी, ललिता, चित्रा मेनारिया आदि ने शपथ हेतु समाज के महिला पुरूषों को प्रेरित किया।
अधिवक्ताओं को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बार एसोसिएशन उदयपुर के अधिवक्ताओं को बार सभागार न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कमर चैधरी के मार्गदर्शन में लोकतंत्र में मतदाता का महत्व एवं समाज में लोकतंत्र के प्रति सकारात्मक भूमिका विषय पर जागरूक किया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने जिले का मेस्काॅट एवं टेग लाइन ’’म्हारों केणों वोट देणों’’ तथा सीवीजिल एप की जानकारी दी। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, महासचिव चेतनपुरी गोस्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता राव रतन सिंह, बी.एल.गुप्ता आदि ने मतदाता जागरूकता हेतु अपने अमुल्य सुझाव दिए। कार्यक्रम संचालन हरिश शर्मा ने किया। इन कार्यक्रमों में स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक मोहब्बत सिंह चावड़ा एवं श्रृष्टिराज सिंह ने अपनी क्लास डाॅट इन पर शपथ दिलवाई।
READ MORE : जापान दौरे के दौरान पीएम मोदी के लिए इस राजस्थानी कुक ने दूसरी बार बनाया राजस्थानी-गुजराती खाना

एमजी में मतदाता जागरूकता रैली

मीरा गल्र्स काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने प्रभारी विनिता कोठारी के मार्गदर्शन में एक दिवसीय शिविर की शुरूआत आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई। रैली में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक लतिफुद्दीन पठान ने उपस्थित संभागी को चुनाव आयोग द्वारा शुरू किये गए नवाचारों की जानकारी दी। हेमन्त जीनगर ने आॅनलाइन शपथ अपनी क्लास डाॅट इन पर शपथ दिलाई गई। इस अवसर काॅलेज प्राचार्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो