scriptमौत के बाद न तो उसे कफन मिला, न ही शव ले जाने के लिए वाहन, पांच दिन बाद नसीब हुई मिट्टी | Deadbody Found In Lake Pichola, Cremation Rituals, Udaipur | Patrika News

मौत के बाद न तो उसे कफन मिला, न ही शव ले जाने के लिए वाहन, पांच दिन बाद नसीब हुई मिट्टी

locationउदयपुरPublished: Jul 23, 2019 01:26:38 pm

Submitted by:

madhulika singh

पिछोला झील Lake Pichola में मृत मिले युवक को पांच दिन बाद मिली मिट्टी

sucide

शव

उदयपुर. मौत के बाद न तो उसे कफन नसीब हुआ न ही शव ले जाने के लिए तीन घंटे तक वाहन। अब उसे मिट्टी भी शव मिलने के पांच दिन बाद नसीब हो पाई। घंटाघर थानापुलिस ghantaghar Police ने शव को बैकुंठधाम सेवा संस्थान के शव सुपुर्द किया। शव को शंकरलाल निजी एम्बुलेंस से अशोकनगर श्मसान लेकर पहुंचे जहां हीरालाल साहू, मांगीलाल सुथार, दिनेश कुमावत, गोपाल वैष्णव, अनिल ने शव को विधि विधान से दाहसंस्कार किया। गौरतलब कि है कि 17 जुलाई को युवक का पिछोला झील Lake Pichola में एक युवक मिला था। घंटाघर थानापुलिस नेगोताखोर छोटू हेला व आपदा प्रबंधन की टीम की मदद से शव को बाहर निकालवाया था। लोगों ने शव को वहां बंद पड़ी जेटी पर रख दिया। कफन नहीं होने पर उसके पहने कपड़े से ही मुंह ढक दिया। शव तीन से चार दिन पुराना होने से दुर्गन्ध के कारण कोई पास नहीं जा पाया। पुलिस के पास भी वाहन नहीं होने से वह हाथ पर हाथ धरे खड़े गए। आपदा प्रबंधन की टीम भी वाहन का इंतजार करती है। पुलिस ने जैसे-तैसे गुजरात रजिस्ट्रेशन की एक एम्बुलेंस को जुटाकर शव को एमबी.चिकित्सालय रखवाया लेकिन पांच दिन बाद तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो