scriptअटल सेवा केंद्र पर दीपावली स्नेह मिलन समारोह, जनप्रतिनिधियोंं ने मतदान करने का लिया संकल्प | Deepawali Sneh Milan Programe At Vallabhnagar | Patrika News

अटल सेवा केंद्र पर दीपावली स्नेह मिलन समारोह, जनप्रतिनिधियोंं ने मतदान करने का लिया संकल्प

locationउदयपुरPublished: Nov 11, 2018 12:06:41 am

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

Nagaur election news

राजस्थान का रण : जमानत नहीं बचती फिर भी हर चुनाव के प्रत्याशी

हेमन्त आमेटा/भटेवर. दीपोत्सव के उपलक्ष में ग्राम पंचायत वल्लभनगर के अटल सेवा केंद्र पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन सरपंच रूप गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए। इस स्नेह मिलन समारोह में सभी ने दीपोत्सव की शुभकामन देते हुए त्यौहार को मनाने के पीछे धार्मिक परम्पराओ के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इसी बीच सरपंच गाेेस्वामी ने सभी वार्ड पंच कर्मचारी एवं ग्रामवासी को आने वाले विधानसभा चुनाव हेतु अधिक से अधिक मतदान करने, अपने अपने वार्ड में जाकर सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने, वोट डालने से कोई वंचित नहींं रहने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियो ने बताया कि मतदान महादान है मत अमूल्य है, इसको व्यर्थ न जाने देंं। दिव्यांग बीमार ऐसे व्यक्तियों को भी साधन सुविधा जुटाकर मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान करवाते हुए निर्वाचन विभाग का पूर्ण सहयोग करेंगे। इस मौके पर समाजसेवी द्वारकाधीश अग्रवाल हेमेंद्र मालवीय, लच्छीराम गुर्जर, रामलाल माली, धरमराज, उपसरपंच मंजू देवी लोहार, वार्डपंच सीता देवी प्रजापत, मोहन देवी चौबीसा, मंजुला पुजारी, राजमल आमेटा, राजेंद्र उपाध्याय, जगदीश डांगी, मिट्ठू लाल डांगी, चैन सिंह यादव, कैलाश चंद्र विजयवर्गी, पूर्व सतत शिक्षा केंद्र के कर्मचारी प्रेरक शमीम बानो, मदन लाल भील आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो