scriptउदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर संघर्षरत वकील उतरेे सड़क पर , की नारेबाजी, देखें तस्‍वीरें | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर संघर्षरत वकील उतरेे सड़क पर , की नारेबाजी, देखें तस्‍वीरें

10 Photos
6 years ago
1/10

वाहन रैैली के आगे ही आगे एक पुष्पक वाहन चल रहा था जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, कांग्रेस के गोपाल शर्मा, विवेक कटारा, बजरंग सेना के कमलेन्द्र सिंह खड़़े़े जनता से हाई कोर्ट बैंच के लिए संघर्ष भागीदारी के लिए अपील कर रहे थे।

2/10

जो हाईकोर्ट बैंच की बात करेगा - वही राजस्थान पर राज करेगा, जन जन की यही पुकार - हाईकोर्ट बैंच हाईकोर्ट बैंच, मेवाड़़ वागड़़ की एक ही मांग - हाईकोर्ट बैंच हाईकोर्ट बैंच, मुख्यमंत्री हाय हाय, कटारिया वादा खिलाफी बंद करो .. जैैैैसे नारे लगाए गए।

3/10

रैली में वकील तख्‍‍ितयां पकड़े द‍िखाई द‍िए।

4/10

रैली में महिला वकील भी शामिल हुई, उन्‍होंने भी जमकर नारेबाजी की।

5/10

रैली कोर्ट चैराहे से प्रारंभ हुई जो देहली गेट, बापू बाजार, सूूरजपोल, झीनीरेत, सिंधी बाजार, घंटाघर, मोती चाैैहट्टा, हाथीपोल, चेटक सर्कल, अस्पताल मार्ग होते हुए पुनः कोर्ट परिसर में पहुंची जहांं मानव शृंखला बना कर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की गई।

6/10

वाहन रैैली में 12 खुली जीप में अधिवक्ता नारे लगाते हुए चल रहे थे।

7/10

कई अधिवक्‍ता पैदल भी शामिल हुए।

8/10

अधिवक्‍ताओंं ने अब मांग नहीं माने जाने पर आमरण अनशन की चेतावनी दे दी है।

9/10

रैली में मौजूद अधिवक्‍ताओंं की भीड़ ने ये बता द‍िया क‍ि उनका न‍िर्णय पक्‍का है।

10/10

रैली को कई संगठनों का समर्थन भी म‍िला, नारेबाजी करते हुए युवा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.