scriptएनपीएस हटाने ओपीएस लागू करने की मांग | Demand to implement NPS removal OPS | Patrika News

एनपीएस हटाने ओपीएस लागू करने की मांग

locationउदयपुरPublished: Dec 23, 2018 06:04:47 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

एनपीएस हटाने ओपीएस लागू करने की मांग

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से शीतकालीन अवकाश के बाद एनपीएस हटाने और ओपीएस लागू करने की मांग की गई। इससे पूर्व भी संगठन की ओर से यह मांग रखी गई। शिक्षको के प्रशिक्षणो को शीतकालीन अवकाश के बाद गैर आवासीय कर आयोजित करने व ऑनलाइन प्रशिक्षणो पर ध्यान देने के लिए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन दिया गया। कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष व सँगठन संरक्षक नीलम धाभाई मौजूद थे। संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा एवं जिलामहामंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 25 दिसम्बर से शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण प्रस्तावित हैं। कड़ाके की सर्दी और गर्मियों के अवकाशों में आयोजित कराये जा रहे है ए प्रशिक्षण कार्यदिवसों में एवं गैर आवासीय करने की मांग रखी गई। प्रदेश और उदयपुर सम्भाग में सभी विभागो के सभी कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम के विरोध में अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन स्कीम के समर्थन में मांग उठाई। राजेन्द्र आमेटा, सुधीर पण्ड्या, मनीष झाला सहित कई सदस्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो