scriptहक के लिए किया गया प्रदर्शन | demonstration For right | Patrika News

हक के लिए किया गया प्रदर्शन

locationउदयपुरPublished: Nov 06, 2020 02:31:05 am

Submitted by:

surendra rao

रैली के रुप में पहुंचे कलक्ट्रेट

हक के लिए किया गया प्रदर्शन

demonstration For right

उदयपुर. राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के कार्यकर्ता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर एकत्र हुए, जहां आदिवासी हक व अधिकारों के लिए नारेबाजी की। रैली के रूप में पहुंच जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे । संयोजक एडवोकेट बाबूलाल कलासुआ ने कहा कि विस्थापित आदिवासियों का पुनर्वास करने तथा संविधान के अनुच्छेद 244 के तहत अनुसूची 5 और 6 को इमानदारी से लागू किया जाए। साथ ही जनजाति मन्त्रणा परिषद को रद्द किया जाए तथा मंत्रणा परिषद के बजाय राज्य की राजधानी में सचिवालय की स्थापना कर उनको सभी प्रशासनिक और नियंत्रण के अधिकारी सौंपे जाएं। सुरेश कटारा ने बताया कि जिला कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सुरेश मीणा, हीरालाल पारगी, प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम सिंह तावड़, उदय लाल कटारा आदि उपस्थित थे।
बोनस व वेतन कटौती को लकर प्रदर्शन
उदयपुर. बोनस व वेतन कटौती को लेकर भोजनावकाश में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आह्वान पर बोनस की घोषणा करने, मार्च माह का रुका वेतन जारी करने, प्रतिमाह एक दिन का वेतन कटौती बंद करने आदि मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाली, महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग, महामंत्री दिलीप पारख, महासंघ संस्थापक भंवरसिह राठौड़, नर्सेज
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो