उदयपुरPublished: Jun 08, 2023 08:04:50 am
bhuvanesh pandya
- प्रदेश में कोविड से 89 राशन डीलर्स की मौत
- प्रदेश में कोविड से 89 राशन डीलर्स की मौत
- केवल 46 के परिजनों को सहायता
उदयपुर . कोरोना काल में जिन्होंने खुद के जीवन की बाजी लगाकर लोगों को राशन उपलब्ध करवाया, अब उनके परिजनों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। प्रदेश में ऐसे कई परिवार हैं, जिन्हें अब तक कोरोना में मिलने वाली सरकारी सहायता नहीं मिली। हालात ये है कि प्रदेश के कुल 89 राशन डीलर्स की मौत कोविड काल में हुई थी, जिनमें से सरकार के 46 के परिजनों को सहायता दी है, जबकि अन्य को अब तक सहायता राशि का इंतजार है।