scriptपुलिस उपाधीक्षक ने किया कर्फ्यूग्रस्त इलाक़ोंं का दौरा , लोगोंं से मास्क लगाने की अपील | Deputy Superintendent of Police visited curfew areas, Menar | Patrika News

पुलिस उपाधीक्षक ने किया कर्फ्यूग्रस्त इलाक़ोंं का दौरा , लोगोंं से मास्क लगाने की अपील

locationउदयपुरPublished: May 23, 2020 09:17:29 pm

Submitted by:

madhulika singh

पुलिस उपाधीक्षक ने कर्फ्यूग्रस्त गांवों में नाकाबंदी प्वाइंटों का किया निरीक्षण

police.jpg

police-apprehend-the-accused-along-with-the-stolen-goods-in-48-hours

मेनार. वल्लभनगर उपाधीक्षक हितेश मेहता ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र घोषित इलाकोंं का दौरा किया। पुलिस उपाधीक्षक सुबह 10 बजे के करीब मेनार पहुंंचे। जहांं मेहता ने नाकाबंदी प्वाइंटों पर तैनात पुलिस जाप्ते को कर्फ्यू के निर्देशों की सख्ती से पालना किए जाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से कर्फ्यू की पालना किए जाने की अपील की। कर्फ्यू ग्रस्त दौरे के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि ग्रामीणोंं को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंं क्योंकि अनेक लोग मुंंह पर गमछा या तोलीया लगाते हैंं जो की गलत है क्योंंकि वह बारबार उल्टा सीधा होता रहता है जिससे कभी बाहर का हिस्सा अन्दर और अन्दर का हिस्सा बाहर मुंंह पर लग जाता है। इससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा ज्यादा है । अत: मास्क ही लगाएं जो कोरोना से बचाव में सुरक्षा करेगा। उन्होंने पुलिस जवानों से कहा कि‍ वे आमजन को इसके लिए प्रेरित करेंं। वहींं अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलेंं , घर में रहें सुरक्षित रहें। पुलिस द्वारा ग्रामीणोंं से संवाद में पुलिस के सहयोग की अपील की गई। साथ ही कहा कि मोटरसाइकिल पर एक ही व्यक्ति को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा मास्क नहीं लगाने वालाेें के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही। मेहता ने बताया की मास्क लगाना आदत में शामिल करे । कोरोना से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाना ही पड़ेगा। पुलिस का काम आदेश की पालना कराना है नहीं माने तो उसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है आमजन कोरोना से बचने के लिए मास्क का पूरी तरह से उपयोग करें आमजन भी पुलिस का सहयोग करें पुलिस लोगोंं की सुरक्षा के लिए है। गौरतलब है कि मेनार में 10 मई को पाॅॅ‍जिटिव मामला आने के बाद कर्फ्यू लागूू है जो 24 मई तक रहेगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो