उदयपुर

सकारात्मक सोच के बिना विकास असंभव

धर्मसभा का आयोजन

उदयपुरJun 23, 2019 / 11:53 pm

surendra rao

सकारात्मक सोच के बिना विकास असंभव


उदयपुर. गुड़ली. सकारात्मक सोच के बिना व्यक्ति का धार्मिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में विकास असंभव है। ये उद्गार राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश ने अंबेश गुरू शोध संस्थान पर धर्म सभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच से व्यक्ति मानसिक तनाव का शिकार बनता है। विश्व को विनाश से बचाना है तो सकारात्मक सोच की क्रांति लानी होगी। महामंत्री सौभाग्य मुनि कुमुद ने कहा कि सकारात्मक सोच धर्म ध्यान हैँ और नकारात्मक सोच पापों का पोषक हैँ। महासति रवि रश्मि ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान के आधार पर सोच विकसित की जाए तो कदम कदम पर स्वर्ग हो जाएगा। महासति प्रिय दर्शना ने कहा कि सकारात्मक सोच के अभाव में मिला हुआ वरदान भी अभिशाप में परिवर्तित हो जाता है। घनश्याम मुनि व कोमल मुनि ने भी प्रवचन दिए। कौशल मुनि ने मंगलाचार किया।
 

तीर्थयात्रियों का स्वागत

मेनार. चारधाम की यात्रा कर लौटने पर रविवार को तीर्थयात्रियों ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या मंें ्रग्रामीण उमड़े। ओंकारेश्वर चबूतरे पर प्रसाद वितरण किया गया। ज्वारों का परिक्रमा पूजन के बाद विसर्जन हुआ ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.