scriptउदयपुर में इस जगह बैठकर जाह्नवी ने खाई थी कचौरी..फिल्म को देखकर आप भी उदयपुर आने को हो जाएंगे बेकरार | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में इस जगह बैठकर जाह्नवी ने खाई थी कचौरी..फिल्म को देखकर आप भी उदयपुर आने को हो जाएंगे बेकरार

9 Photos
6 years ago
1/9
2/9

बता दें सैराट फिल्म की र‍िमेक धड़क आज 20 जुलाई को र‍िलीज हो गई है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर बॉलवुड में एंट्री की हैै . उनके साथ लीड रोल में ईशान नजर आ रहे हैं. देखना ये होगा कि मराठी फिल्म सैराट की तरह धड़क को भी फैंस पसंद करते हैं यह नहीं ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म 'धड़क' भारत के साथ ही मध्य-पूर्व में भी रिलीज होगी।

3/9

शशांक खेतान निर्देशिक 'धड़क' एक प्रेम कहानी है। इसका निर्माण 'धर्मा प्रोडक्शन' और 'जी स्टूडियो' मिलकर कर रहे हैं। आज रिलीज हो रही 'धड़क' 2016 में आई मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है। ईशान खट्टर और श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई. इससे पहले गुरूवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंची.

4/9

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ईशान खट्टर और जाह्न्वी कपूर के परिवार वालों के साथ रेखा और माधुरी दीक्षित भी मौजूद थीं. इस दौरान बॉलीवुड की नामी-गिरामी फिल्म एक्टर्स भी पहुचे।

5/9

धड़क मूवी की शूटिंग खूबसूरत शहर उदयपूर एवंं बर्ड विलेज के नाम विख्यात मेनार गाँव में हुई । यहां तक मूवी का मुहर्त शॉट मेनार में हुआ । झीलों की नगरी के वासियों को फि‍ल्‍म 'धड़क' की र‍िलीज का बेसब्री से इंंतजार था।

6/9

मिस हवाहवाई के नाम से अपने जमाने मे मशहूर रही श्रीदेवी का फरवरी माह में दुबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया था कुछ ही महीनों पहले अपने बेटी के फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उदयपुुर में भी ढेर सारी यादे संजो गयी । मेनार में फ़िल्म का मुहूूर्त शॉट हुआ था । श्रीदेवी अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म को देखने के लिए बेकरार थीं।

7/9

जाह्नवी कपूर ने कहा, इस फिल्म में वह उदयपुर के शाही परिवार की लड़की का किरदार निभा रही हैं. ‘धड़क’ आम बॉलीवुड फिल्म की तरह नहीं है, जिसमें कड़वे सच के छिपा लिया जाता है. उन्होंने कहा, यह कड़वा सच है. ‘धड़क’ बॉलीवुड की मसाला फिल्म नहीं है, जिसमें आखिर में माता-पिता मान जाते हैं या जिस फिल्म का अंत शानदार होता है. फिल्म में असल ज‍िंदगी के सच को दि‍खाया गया है."

8/9

आईएएनएस को प्राप्त एक बयान के अनुसार, यह फिल्म मध्य-पूर्व के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और पाकिस्तान में भी रिलीज की जाएगी।

9/9

श्रीदेवी चाहती थीं कि उनकी बेटी उनसे भी बड़ी स्टार बनें। जाह्नवी को लॉन्च करने की जिम्मेदारी करण जौहर ने उठाई थी। फ़िल्म धड़क की शुरुआत 01 दिसम्बर 2017 को उदयपुुर जिले के बर्ड विलेज मेनार में हुई थी । फील्म की शुरुआत मेनार के ब्रह्म सागर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ मुहर्त शॉट शूट किया गया था । इसके अलावा उदयपुर में प‍िछोला झील क‍िनारे, गंगू कुंड आद‍ि कई जगहाेेंं पर फ‍िल्‍म के दृृृश्‍य फिल्‍माए गए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.