scriptDhanteras 2022, Bumper Shopping On Dhanteras In Udaipur | धनतेरस हुई शुभ, बाजारों में लाभ ही लाभ,  दो दिन शहर में जमकर हुई खरीद | Patrika News

धनतेरस हुई शुभ, बाजारों में लाभ ही लाभ,  दो दिन शहर में जमकर हुई खरीद

locationउदयपुरPublished: Oct 24, 2022 03:34:15 pm

Submitted by:

madhulika singh

Dhanteras सुबह से रात तक बाजारों में उमड़ी भीड़, ऑटोमोबाइल और ज्वैलरी में सबसे ज्यादा बिजनेस देने वाला हुआ साबित

bartan.jpg
धनतेरस इस बार दो दिन की रही जिससे ये सभी वर्गों के लिए शुभ साबित हुई तो वहीं, बाजारों में लाभ ही लाभ हुआ। शहर में पिछले दो दिनों से जमकर खरीद हुई। रविवार को सुबह से लेकर रात तक बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़े। ये धनतेरस ज्वैलरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर आदि के लिए करोड़ों की साबित हुई। इसके अलावा बर्तन बाजार में भी चमक रही। शहर के बाजार में रौनक देखने लायक रही। बाजारों के विश्लेषकों के मुताबिक, ऑटोमोबाइल, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, रेडिमेड, फर्नीचर, पटाखे, मिठाइयां आदि सभी को मिलाकर लगभग दो दिन में 200 करोड़ की खरीदारी हुई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.