scriptखानपान, शारीरिक व्यायाम, तनाव मुक्ति के उपायों पर दें ध्यान | Diabetes Day | Patrika News

खानपान, शारीरिक व्यायाम, तनाव मुक्ति के उपायों पर दें ध्यान

locationउदयपुरPublished: Nov 14, 2019 12:00:48 pm

Submitted by:

surendra rao

मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में वार्ता

खानपान, शारीरिक व्यायाम, तनाव मुक्ति के उपायों पर दें ध्यान

खानपान, शारीरिक व्यायाम, तनाव मुक्ति के उपायों पर दें ध्यान


उदयपुर . महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान का आयोजन अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में बुधवार को हुआ। इस मौके पर मधुमेह दिवस को लेकर वार्ता हुई, जिसमें पेंशनर्स को जागरूकता की जानकारी दी गई। महासचिव भंवर सेठ के वरिष्ठ नागरिक संस्थान प्रदेशाध्यक्ष बनने पर अभिनन्दन किया गया। अरावली फाउंडेशन एवं अरावली हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ. आनंद गुप्ता ने ‘वृद्ध एवं युवा वर्ग की जीवन कार्य शैलीÓ विषयक व्याख्यान दिया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि बदलती जीवन शैली के अनुसार हमें खानपान, शारीरिक व्यायाम, तनाव मुक्ति के उपायों के बारे में विचार करना चाहिए। क्योंकि बीमारी कभी कहकर नहीं आती। डॉ. गुप्ता ने 7-7 का डाइट सूत्र, 20-20 कसरत का सूत्र और केएफपी-बीएफ का सूत्र किया। डॉ. एसएस मेहता की मौजूदगी में अरावली हॉस्पिटल टीम ने निशुल्क जांच शिविर भी लगाया। आशीष खत्री, कुणाल शर्मा मौजूद थे। रजनी जोशी, पुष्पा मेहता, पुष्पा पोखरना ने प्रस्तुतियां दी। अध्यक्ष चोसरलाल कच्छारा ने आभार जताया।
आयुष विद्यार्थियों को किया जागरूक
उदयपुर . मारवाड़ी युवा मंच और लेकसिटी शाखा की ओर से अंगदान एवं देहदान के प्रति चलाए गए जागरूकता अभियान में आयुष पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। अंगदान एवं देहदान के संकल्प पत्र भरवाए। संस्थापक डॉ. राम मीणा, शाखा अध्यक्ष राजश्री वर्मा, प्रांतीय सहायक मंत्री जया कुचरू, लेकसिटी शाखा सचिव डॉ. अंशु मीणा के नेतृत्व में सेमिनार हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो