scriptइस गांव के लोग एक किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी | Dirty water supply | Patrika News

इस गांव के लोग एक किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी

locationउदयपुरPublished: Sep 20, 2019 02:29:44 am

Submitted by:

Pankaj

घरों में पहुंच रहा है मटमेला पानी, महिलाएं मजबूर, जावड़ ग्राम पंचायत का मामला

dirty-water-supply

इस गांव के लोग एक किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी

मावली . मावली तहसील क्षेत्र की जावड़ ग्राम पंचायत में इन दिनों जनता जल योजना के साथ खिलवाड़ हो रहा है। गांव के लगभग 150 घरों में नलों के माध्यम से मटमेला पानी सप्लाई किया जा रहा है।
ग्रामीण मनोहर व्यास ने बताया कि जनता जल योजना से गांव के लगभग 150 घरों में पेयजल सप्लाई होता है। इन दिनों तालाब में आवक होने के कारण पानी जनता जल योजना के कुओं के समीप से गुजर रहा है। मटमेला पानी कुओं में जा रहा है। उपयोग से गांव में मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। गांव की महिलाएं 1 किलोमीटर दूर स्थित हेण्डपंप का सहारा ले रही है। यह महिलाएं सुबह से शाम तक पानी के बंदोबस्त में जुटी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि जनता जल योजना से जुड़े कुओं का जल शुद्धिकरण किया जाना चाहिए। ग्रामीणों कहना है कि पेयजल बंदोबस्त को लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, शुद्ध पानी नहीं मिलने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप फैलने की आशंका बनी रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो