scriptप्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए प्रशासन सतर्क, उपखंड स्तर पर आपदा प्रबंधन कक्ष स्‍थापित | Disaster Management Control Room, Bhatewar | Patrika News

प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए प्रशासन सतर्क, उपखंड स्तर पर आपदा प्रबंधन कक्ष स्‍थापित

locationउदयपुरPublished: Jun 20, 2019 05:30:08 pm

Submitted by:

madhulika singh

जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद आपदाओं Disaster Management Center से निपटने के लिए प्रशासन ने की तैयारी

Disaster Management

रामदेवरा में गुम हुई थी उदयपुर की ये महिला, बोलने में भी असमर्थ, आखिरकार हुआ चमत्‍कार, यूं मिला पर‍िवार

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. उदयपुर जिले सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष disaster management Center प्रारम्भ कर दिया गया है। यह नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घंटे संचालित रहेगा। इसके लिए पर्यवेक्षण, प्रभारी अधिकारी, पारी प्रभारी नियुक्त किए गए है।जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नरेश बुनकर को नियंत्रण कक्ष के प्रभारी नियुक्त किये गये हैंं।वल्लभनगर तहसील के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के प्रभारी तहसीलदार संदीप अरोड़ा ने बताया कि उदयपुर जिला कलेक्टर आपदा प्रबंधन एवं सहायता एवं नागरिक सुरक्षा उदयपुर के आदेश की पालना में मानसून सत्र 2019 में संभावित बाढ़ के खतरों से बचाव की परिपूर्ण व्यवस्था करने तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2015 के दायित्व निर्वहन के मध्य नजर आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को तहसील स्तर पर 15 जून 2019 से 30 सितंबर 2019 तक संचालित किया जाएगा जिसमें सामान्य कार्य दिवस में प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कनिष्ठ सहायक भूपेंद्र लोहार व पटवारी मनोज रेगर सेवांए देंगे। इसी प्रकार द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक कनिष्ठ सत्यवीर व सहायक सत्यनारायण एवं तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पटवारी महेंद्र व सहायक प्रभुलाल बामनिया तैनात रहेंगे।साथ ही इनके कार्यालय का दूरभाष नंबर तहसील स्तर 02957-240233 व जिला स्तर पर 0294-2414620 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो