scriptअव्यवस्था से खफा हुए पायलेट: बोले नौकरी के बदले रिश्वत मांगती है कंपनी | Disloyal pilot: Bribe seeks job instead of job | Patrika News

अव्यवस्था से खफा हुए पायलेट: बोले नौकरी के बदले रिश्वत मांगती है कंपनी

locationउदयपुरPublished: Jan 21, 2019 11:10:44 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

एंबुलेंस चालकों से रिश्वत मांगने का आरोप

udaipur

अव्यवस्था से खफा हुए पायलेट: बोले नौकरी के बदले रिश्वत मांगती है कंपनी

उदयपुर. राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर चिकित्सा विभाग प्रतिनिधियों की ओर से नौकरी को यथावत रखने के बदले रिश्वत मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए। यूनियन का आरोप है कि बेस एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी प्रतिनिध की ओर से 104 व 108 में सेवारत ईएमटी व पायलेट पर अनावश्यक दबाव बनाना, शराब के नशे में अभद्रता करना, बिना किसी कारण के नौकरी से हटाना, 104 पर फर्जी केस बनाने, एंबुलेंस को रात में बंद करने, समय पर वाहनों का मरम्मत नहीं कराने, मरम्मत का रुपया जेब में रखने, अनावश्यक तौर पर कार्मिकों को जयपुर भेजना, छुट्टी के बदले नौकरी से निकालने के लिए धमकाने, घोटाले वाले मामलों में पायलेट व इएमटी के जबरन हस्ताक्षर कराते हैं। यूनियन प्रतिनिधयों ने जिला कलक्टर से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। एंबुलेंस चालकों का आरोप है कि एबुंलेंस वाहनों के नाम पर सरकार की ओर से खासा आर्थिक सहयोग दिया जाता है। इसके बाद भी कंपनी प्रतिनिधियों के स्तर पर पायलेट की ओर से बताई जाने वाली खामियों को अनदेखा किया जाता है। कार्मिकों ने आशंका जताई है कि प्रशासनिक स्तर पर होने वाली कार्रवाई के बाद निजी कंपनी प्रतिनिधि उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं। यूनियन ने चेताया कि अगर, कंपनी प्रतिनिधियों एवं चिकित्सा विभाग कार्मिकों की ओर से व्यवस्था सुधार के कदम नहीं उठाए गए और तानाशाही पूर्ण रवैये में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरी में आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ेगा। इसके तहत जिले में पायलेट व इएमटी हड़ताल पर उतरेंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो