scriptजिला क्रिकेट संघ की संविधान संशोधन पर बैठक आज | District Cricket Association's meeting on constitutional amendment tod | Patrika News

जिला क्रिकेट संघ की संविधान संशोधन पर बैठक आज

locationउदयपुरPublished: Sep 19, 2021 07:33:07 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

(यूडीसीए) की संविधान पर संशोधन

cricket.jpg

एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों की संख्या 17 से बढ़ाकर 21 करने की तैयारी

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिला क्रिकेट संघ (यूडीसीए) की संविधान पर संशोधन को लेकर रविवार को बलीचा स्थित होटल में बैठक होगी। उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर ने बताया कि कार्यकारिणी के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन संविधान में संशोधन के लिए ही इसे आगे बढ़ाया गया है। वर्तमान में जिला संघ में 17 लोग हैं, जबकि रविवार को होने वाली बैठक में संविधान में संशोधन कर दो उपाध्यक्ष व दो संयुक्त सचिव के पद बढ़ाए जाने हैं। इसके लिए इस बैठक में संविधान संशोधन पर वोटिंग होगी। बैठक में आगामी चुनाव की तारीख तय की जाएगी। जिला संघ ने इस बैठक के लिए अपने पंजीकृत 38 क्लब को पत्र भेजे हैं। वर्तमान संघ में अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसिडेंट, तीन वाइस प्रेसिडेंट, सचिव, दो संयुक्त सचिव सहित कुल 17 सदस्य है। पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाने के लिए यह संशोधन किया जा रहा है। यह बैठक आगामी स्टेडियम निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण है क्योंकि विभिन्न कार्यों के लिए पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हालांकि इसके लिए संविधान में संशोधन होना जरूरी है। करीब 40 वर्ष से जिला संघ का संविधान बना हुआ है, लेकिन पहली बार इसमें संशोधन होगा, इससे पहले 2013 में प्रयास हुए थे, लेकिन इस पर मुहर नहीं लग सकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो